Redmi का सबसे सस्ता स्मार्टफोन 1 अगस्त को होगा लॉन्च, इसके फीचर्स और लुक मचा देंगे तबाही , जानिए कीमत से लेकर फीचर्स डिटेल 
 

Redmi 12 5G स्मार्टफोन की बैटरी कैपेसिटी को कंपनी टीज कर चुकी है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। संभव है कि रेडमी का यह फोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
 

Mhara Hariyana News, ब्यूरो : Redmi 12 5G Smartphone: Xiaomi का Redmi 12 स्मार्टफोन भारत में 1 अगस्त को लॉन्च होने वाला है। यह फोन का बजट सेग्मेंट में लोगो के सामने पेश किया जाएगा। इस फोन के लॉन्च से पहले कंपनी ने इसके बहुत से फीचर्स लोगो के सामने पैस केआर दिये है। 

Redmi New 5G Launch: 1 अगस्त को Redmi लॉन्च करेगा अपना सबसे जबरदस्त 5G SmartPhone, कीमत होगी बिल्कुल कम
Redmi 12 5G की खूबियां (संभावित)
Redmi 12 5G स्मार्टफोन को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में कई दावे किए जा रहे हैं। कंपनी ने लॉन्च से पहले फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन को कंफर्म किया है। आपको खुशी की बात बताई जाये तो यह रेडमी का सबसे बड़ा डिस्प्ले वाला फोन होगा।

Redmi 12 5G features (Redmi 12 5G फोन के फीचर्स)
1, यह फोन 6.79-इंच के FHD+ 90Hz LCD स्क्रीन के साथ पेश किया जा सकता है। फोन में की मैक्सिमम ब्राइटनेस 550निट्स होगी।
2, रेडमी ने फोन के डिजाइन को टीज करते हुए कई फोटो शेयर किए हैं। इन फोटो से पता चलता है कि इसमें सेंटर पंच होल डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
3. फोन के प्रोसेसर को लेकर कंपनी ने कोई डिटेल शेयर नहीं की हैं। उम्मीद है कि रेडमी का यह फोन क्वालकॉम के Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ एंट्री करेगा।
4. फोन में ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए इसमें Adreno 613 GPU दिया जा सकता है। यह फोन Android 13 पर आधारित कंपनी के कस्टम यूजर इंटरफेस MIUI 14 पर रन करेगा।
5. Redmi 12 5G स्मार्टफोन की बैटरी कैपेसिटी को कंपनी टीज कर चुकी है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। संभव है कि रेडमी का यह फोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
6. Xiaomi के अपकमिंग किफायती फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा।
7.रिपोर्टों के अनुसार, रेडमी फोन में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा हो सकता है। सेल्फी कैमरा के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।
8. इस रेडमी फोन में Wi-Fi 5, हेडफोन जैक, ब्लूटूथ और टाइप-सी कैमरा बताया जा रहा है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा।

Redmi 12 की कीमत (संभावित)
Redmi 12 5G स्मार्टफोन दो वेरिएंट में लॉन्च होगा है। शाओमी का 256GB स्टोरेज वाला फोन 8GB तक रैम के साथ आता है। फोन में 8GB की वर्चुअल रैम भी होगी। इस फोन की कीमत 10,000 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 14,000 रुपये होगी।

redmi 12 5g processor Redmi,smartphone,technology,features,price,budget,Android,MIUI,latest news

iPhone 14 की कीमत में बड़ी गिरावट, अब खरीदें सिर्फ आधी कीमत में, जल्दी उठाये लाभ जाने न्यू प्राइस

Redmi 12 5g, Redmi 12 5g launch date in India,रेडमी 12 5जी,Redmi 12 5g price, Redmi 12 5g specs, redmi 12 5g price in India, redmi 12 5g india,