Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड लाने वाली है 650cc बाइक, इंडिया में शुरू हुई टेस्टिंग
Jun 23, 2023, 08:56 IST
रॉयल एनफील्ड का एक अलग ही क्रेज है लोगों के बीच खासकर यंग जेनरेशन की बीच ये काफी पॉपुलर है. टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर रॉयल एनफील्ड 650cc प्लेटफॉर्म पर काम कर रहा है. जिसकी टेस्टिंग भारत में शुरू हो चुकी है. फिलहाल कंपनी ने इसकी कोई डिटेल शेयर नहीं की है लेकिन अपकमिंग रॉयल एनफील्ड 650cc को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.
royal enfield, royal enfield bike, 650cc spec, 650cc price, 650cc details, 650cc engine, auto news in hindi, auto news
रिपोर्टस् के मुताबिक, सामने आई लीक फोटोज के मुताबिक, क्लासिक 650 को पूरी तरह से कवर किया हुई है. और ये अपनी फैमिली के यंगर सिब्लिंग क्लासिक 350 के डिजाइन से काफी मिलती जुलती है. यहां हम आपको बताएंगे कि अपकमिंग बाइक में आपको क्या कुछ फीचर्स और डिजाइन देखने को मिल सकते हैं.