मॉर्डन Cars में सेफ्टी के लिए मिलता है खास Feature, टाल सकता है बड़े-बड़े हादसे
नई दिल्ली
भारत की सड़कों पर Car चलाना काफी चुनौती भरा काम है। देश में कहीं पर भी सुरक्षित तरह से Car चलाने के लिए Driver को काफी एक्टिव रहना पड़ता है। लेकिन आजकल की Cars में कई बेहतरीन सेफ्टी Features दिए जाते हैं। ऐसे ही एक Feature की जानकारी हम आपको इस खबर में दे रहे हैं, जिसके कारण Accident होने का खतरा काफी कम हो जाता है।
कैसा है Feature
मॉडर्न Cars में सेफ्टी के लिए ईएससी Feature को दिया जाता है। इसे इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल कहा जाता है। यह एक ऐसा Feature है, जिससे Driver Car पर कंट्रोल बनाए रखता है। इस Feature के कारण कई मौकों पर Car को हादसों से सुरक्षित रखा जा सकता है।
कैसे करता है काम
इस Feature के साथ आने वाली Cars में जब भी Driver Car को मोड़ता है या फिर जोर से ब्रेक लगाने पर यह एक्टिव हो जाता है। जिससे Car में जरूरत के मुताबिक ब्रेक लग जाते हैं और Accident होने से बच जाता है।
कब होता है शुरू
जब भी Car को स्टार्ट किया जाता है तो यह सेफ्टी Feature खुद से शुरू हो जाता है। यह व्हील Speed सेंसर और स्टेयरिंग इनपुट के जरिए पहियों की Speed पर लगातार नजर रखता है। इसका काम यह जानकारी रखना भी होता है कि Driver Car पर से कंट्रोल खो रहा है। जब भी इस सिस्टम को ऐसा लगता है तो यह एक्टिवेट हो जाता है। ओवरस्टीयर या अंडरस्टीयर को सही करने के लिए हर पहिए के ब्रेक को रिलीज या एंगेज करता है।