Hyundai की Creta कार का ब्लैक एडिशन मचा रहा तबाही, मात्र 10.84 लाख के अंदर मिलेंगे लक्ज़री फीचर्स और लुकिंग में है जबरदस्त

The black edition of Hyundai's Creta car is creating havoc, luxury features will be available within just 10.84 lakhs
 

Hyundai Creta Black Edition Model 2023 l Hyundai Creta l Hyundai: Top सेफ्टी फीचर्स के साथ लांच हुआ Creta का Black Edition मॉडल, लक्ज़री फीचर्स और Prime लुक के साथ मात्र 10.84 लाख में मौज ही मौज। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी टॉप सेलिंग कार क्रेटा के न्यू ईयर मॉडल 2023 Hyundai Creta लॉन्च कर दिए हैं, जिनमें बेहतर सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। अब क्रेटा के सभी मॉडल में 6 एयरबैग मिलेंगे। इसके साथ ही 2023 क्रेटा मॉडल्स के दाम भी बढ़ गए हैं और 10.84 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होते हैं।

 Hyundai Creta price near , hyundai creta top model price, hyundai creta price in india, creta new model price, creta sx price,

2023 में Hyundai कंपनी ने बढ़ा दिए Creta के दाम

कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने वालों की पहली चॉइस हुंडई क्रेटा अब नए अवतार में आ गई है, जिसमें कई सारे नए सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं। जी हां, 2023 हुंडई क्रेटा की कीमत का खुलासा हो गया है और यह पुराने मॉडल के मुकाबले 45 हजार रुपये महंगी हो गई है। क्रेटा फेसलिफ्ट का इंतजार कर रहे लोगों को अब और ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा और फिलहाल कंपनी ने क्रेटा के 2023 मॉडल में कंपनी ने 2 इंजन ऑप्शन के साथ ही बेहतर सेफ्टी फीचर्स के लैस कर बाजार में उतार दिया है। इन सबमें सबसे खास बात यह है कि 2023 क्रेटा के सभी मॉडल में अब 6 एयरबैग मिलेंगे।

hyundai creta top model price, hyundai venue price, creta new model price, creta sx price, hyundai creta 2023, creta sx on road price,

Hyundai Creta की खास खुबिया और सेफ्टी फीचर्स
2023 हुंडई क्रेटा की नई खूबियों की बात करें तो कंपनी ने नई क्रेटा के सभी वेरिएंट्स में अब 6 एयरबैग, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलटी कंट्रोल, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट, सभी डिस्क ब्रेक, 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स और ISOFIX समेत कई और सुविधाएं देखने को मिलेंगी।

 hyundai creta price in india, hyundai creta india, hyundai creta top model price, hyundai creta 2023, hyundai creta s, hyundai creta official website india, hyundai creta sx,

Hyundai Creta के धांसू इंजन के बारे में

नई हुंडई क्रेटा में 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जो कि अब Idle Start/Stop टेक्नॉलजी से लैस हैं। पावर और टॉर्क के मामले में ये इंजन जबरदस्त हैं। इस एसयूवी में 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड iMT, CVT और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिलते हैं।

hyundai india, hyundai creta sx, hyundai creta price in india, hyundai cars, hyundai creta engine manufacturer, hyundai india cars,

देखे Hyundai Creta के सभी वैरिएंट्स की कीमत के बारे में
नई हुंडई क्रेटा के पेट्रोल वेरिएंट्स के दाम अब 10.84 लाख रुपये से लेकर 18.34 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक हो गए हैं। वहीं, डीजल वेरिएंट्स की एक्स शोरूम प्राइस अब 11.89 लाख रुपये से लेकर 19.13 लाख रुपये तक हो गई है। जहां पेट्रोल वेरिएंट्स के सभी मॉडल 20 हजार रुपये महंगे हुए हैं, वहीं डीजल वेरिएंट्स अब 45 हजार रुपये तक महंगे हो गए हैं।