हसीनाओं की पहली पसंद! Realme का आया 16GB RAM और 64 MP कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन , खरीदें मात्र 528 रुपए में !

 

New Delhi: इस वर्ष एक 5G फोन खरीदने का विचार बना रहे हैं जिसमे आपको एक बढ़िया कैमरा, शानदार लुक और अच्छी परफॉर्मेंस मिले तो आज के इस रिपोर्ट में हमने खास आपके लिए Realme की तरफ से आने वाले 11x 5G फोन के बारे में बताया है जिसमे आपको 64 MP का धांसू कैमरा और 16GB रैम तो मिलती ही है। साथ ही फोन में काफी बढ़िया प्रोसेसर भी मिल जाता है जो इसकी परफॉर्मेंस को बढ़ाता है। आइए जानते हैं इस फोन में आने वाले सभी फीचर्स तथा इसे मात्र 528 रुपए की शुरुआती कीमत में खरीदने का तरीका।

Realme 11x 5G फोन में मिलते हैं ये मस्त फीचर्स
Realme 11x 5G फोन में आपको काफी बढ़िया फीचर्स देखने के लिए मिलते हैं। इसमें सबसे पहले तो आपको 5000 mAh की बढ़िया बैटरी मिल जाती है जो यदि आप दिन भर भी फोन से चिपके रहते हैं तो आपका साथ नहीं छोड़ती। अगर गलती से साह छोड़ भी दे तो उसे चार्ज करने के लिए 33 W का Supervooc फास्ट चार्जर मिल जाता है।

इस फोन के अंदर MediaTek Dimensity 6100+ 5G Chipset प्रोसेसर लगाया गया है जो आपके फोन की इंटरनेट स्पीड को तो बढ़ा ही देता है। साथ ही यदि आप अपने फोन में हेवी गेम्स खेलते हैं तो भी उसमे कोई समस्या नहीं आती है। इस फोन में आपको 6.72 इंच की अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले मिल जाती है जो 120 Hz का रिफ्रेश रेट देती है। इस फोन में आपको यूं तो 8GB रैम मिलती है किंतु 8GB वर्चुअल रैम भी मिलती है, इस प्रकार यह 16GB रैम की पावर से लैस फोन हो जाता है। बात करें फोन के कैमरा सेटअप की तो इसके रियर में 64 MP +2 MP कैमरा तथा फ्रंट में 8MP कैमरा मिलता है।

Realme 11x 5G फोन को मात्र 528 रुपए में खरीदें, बाकी के पैसे बाद में देना
आपकी जानकारी के लिए बता दें Realme 11x 5G फोन को वास्तविक कीमत 18,999 रुपए है लेकिन अभी यह आपको फ्लिपकार्ट सेल में मात्र 14,999 रूपए का मिल रहा है। हालांकि यदि आपके पास इतना भी बजट नहीं है तो आप इसको मात्र 528 रुपए में भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको इस फोन को 24 महीनों की EMI पर खरीदने की आवश्यकता होगी तथा शुरुआत में मात्र 528 रुपए ही देने होंगे।