Royal Enfield जैसी दिखने वाली ये एडवेंचर बाइक हुई लॉन्च, और रेट में है सस्ती 
 

 

News Desk: जावा की येज़्दी मोटरसाइकिल निर्माता क्लासिक लेजेंड्स ने आज कल में जावा 42 और येज़्दी रोडस्टर के नए कलर वेरिएंट लॉन्च किए थे. देखे तो अब कंपनी ने येज्दी एडवेंचर और येज्दी स्क्रैम्बलर को भी को मार्किट में नई पेंट स्कीम के साथ लॉन्च किया है.

Yezdi Adventure & Yezdi Scrambler: जावा येज़्दी मोटरसाइकिल निर्माता क्लासिक लेजेंड्स ने हाल ही में जावा 42 और येज़्दी रोडस्टर के नए कलर वेरिएंट लॉन्च किए थे. अब कंपनी ने येज्दी एडवेंचर और येज्दी स्क्रैम्बलर को भी नई पेंट स्कीम में लॉन्च किया है.

2023 KTM 390 Adventure: 6 स्पीड गियर के साथ लॉन्च हुआ KTM 390, मिलेंगे ज़बरदस्त फीचर्स और नए ग्राफिक्स

येज्दी एडवेंचर को व्हाइटआउट कलर स्कीम और येज्दी स्क्रैम्बलर को बोल्ड ब्लैक कलर स्कीम में लाया गया है. येज्दी एडवेंचर व्हाइटआउट कलर वेरिएंट की कीमत 2.15 लाख रुपये रखी गई है जबकि येज्दी स्क्रैम्बलर बोल्ड ब्लैक कलर वेरिएंट की कीमत 2.10 लाख रुपये रखी गई है.

येज्दी एडवेंचर और येज्दी स्क्रैम्बलर के इंजन


इन बाइक्स में 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड DOHC इंजन मिलता है. हालांकि, येज़्दी एडवेंचर में यह इंजन 29.7 बीएचपी पावर और 29.9 एनएम टॉर्क जनरेट करता है जबकि स्क्रैम्बलर में यह 28.7 बीएचपी पावर और 28.2 एनएम टार्क जनरेट करता है.

Citroen Car: सस्ती 7 Seater का इंतजार होगा खत्म! यह कंपनी करने वाली है धमाका, Swift की कीमत में मिलेगी

इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. बाजार में येज़्दी एडवेंचर का मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन से रहता है और येज़्दी स्क्रैम्बलर की टक्कर रॉयल एनफील्ड मेटेओर 350 से रहती है.

नए कलर के साथ एडवेंचर और स्क्रैम्बलर का विस्तार

येज्दी लाइनअप में नए कलर ऑप्शन पेश करते हुए जावा येज्दी मोटरसाइकल के सीईओ आशीष सिंह जोशी ने कहा कि 'एडवेंचर और स्क्रैम्बलर येजदी चरित्र की प्रतीक हैं.

TATA की Defence 4x4 देगी Thar और Jimmy को टक्कर , offroad के लिए इसमें है धाकड़ फीचर्स

यह दोनों राजमार्ग पर लंबी यात्रा हो या छोटी-छोटी यात्राएं हों, सभी के लिए हैं. नए कलर के साथ इनका विस्तार किया गया है, जिससे यह और भी शानदार हो जाती है.'