सैमसंग की नींद उड़ा देने आया वीवो का धांसू स्मार्टफोन, एक्सक्लूसिव जूमिंग सेल्फी कैमरा के साथ आता है, जानें कीमत और फीचर्स

 

New Delhi: Vivo Selfie Camera – वीवो ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज का विस्तार करते हुए एक नया हैंडसेट वीवो एक्स80 लाइट 5जी लॉन्च किया है। फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कलर चेंजिंग बैक पैनल है। इसके अलावा कंपनी इस फोन में 64 मेगापिक्सल का मेन और 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। वीवो का यह नया फोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज विकल्प में आता है और कंपनी ने इसे अभी चेकिया में लॉन्च किया है। इसकी कीमत CZK 10,999 (लगभग 35,300 रुपये) है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से।

vivo x80 lite review-
vivo x80 lite price in india
Vivo x80 lite price
vivo x80 lite 5g
Vivo x80 lite 5g price in india
vivo x80 lite gsmarena
vivo x80 pro
vivo x80 lite specs

वीवो एक्स80 लाइट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

फोन में कंपनी 2404×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.44 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 1300 निट्स है। कंपनी ने फोन को 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें MediaTek Dimensity 900 चिपसेट दे रही है।

Vivo x80 lite review india-
Vivo x80 lite review gsmarena
Vivo x80 lite review techradar
Vivo x80 lite review 2021
vivo x80 camera ranking
vivo x80 dxomark
x80 lite price
vivo x80 review

सेल्फी मोड

फोन के पिछले हिस्से में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे हैं। इनमें 64-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

डिटेल

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4400mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो वीवो का यह फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित फनटच ओएस12 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इसमें डुअल सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे विकल्प दे रही है। आपको बता दें कि वीवो का यह फोन हाल ही में लॉन्च हुए वीवो वी25 5जी का रीब्रांडेड वर्जन है।

vivo x80 lite review,vivo x80 lite price in india,Vivo x80 lite price,vivo x80 lite 5g,Vivo x80 lite 5g price in india,vivo x80 lite gsmarena,vivo x80 pro,vivo x80 lite specs,,Vivo x80 lite review india,Vivo x80 lite review gsmarena,Vivo x80 lite review techradar,Vivo x80 lite review 2021,vivo x80 camera ranking,vivo x80 dxomark,x80 lite price,vivo x80 review, vivo x80 lite review, vivo x80 lite price in india, Vivo x80 lite price, vivo x80 lite 5g, vivo x80 lite gsmarena, vivo x80 lite specs, vivo x80 pro, vivo x90 pro,