2024 Me Paise Kamane Ka Asan Tarika : मात्र ₹1500 लगाकर शुरू करें एलआईसी के साथ करें पार्ट टाइम यह बिजनेस

Business Idea 2024 : आजकल अच्छी कमाई करना कौन नहीं चाहता है। नए साल की शुरुआत हो चुकी है। अगर आप भी 2023 में बेरोजगार रह गए थे तो आपको 2024 में कमाई करने का एक शानदार मौका मिल रहा है। जी हां एलआईसी की तरफ से अभी हाल ही फिलहाल में अच्छा मौका देखने को मिल रहा है। दरअसल आप सभी को बता दे की लिक के जरिए मात्र ₹1500 आप लगाकर जिंदगी भर लाखों रुपए कमा सकते हैं आईए जानते हैं।

 

Business Idea 2024 : आजकल अच्छी कमाई करना कौन नहीं चाहता है। नए साल की शुरुआत हो चुकी है। अगर आप भी 2023 में बेरोजगार रह गए थे तो आपको 2024 में कमाई करने का एक शानदार मौका मिल रहा है। जी हां एलआईसी की तरफ से अभी हाल ही फिलहाल में अच्छा मौका देखने को मिल रहा है। दरअसल आप सभी को बता दे की लिक के जरिए मात्र ₹1500 आप लगाकर जिंदगी भर लाखों रुपए कमा सकते हैं आईए जानते हैं।

LIC Business Idea 2024
अगर आप लिक के जरिए पार्ट टाइम जॉब करके मोटी कमाई करना चाहते हैं और अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं तो भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी से एलआईसी के जरिए आप अपने सपने को पूरा कर सकते हैं।

क्योंकि एलआईसी के साथ जुड़कर (LIC Business Idea 2024)  सबसे बड़ा फायदा है कि आप इस काम को अपने समय के मुताबिक भी कर सकते हैं इसमें समय से बंधन नहीं है।

एलआईसी के साथ काम करने के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता।
अगर आप लिक के जरिए काम करने के लिए सोच रहे हैं तो आपके पास शैक्षणिक योग्यता भी रहना जरूरी है। इस काम के लिए एलआईसी ने शैक्षणिक योग्यता को 12वीं क्लास से घटकर दसवीं क्लास कर दिया है।

ज्यादा काम ज्यादा पैसा
एलआईसी के एजेंट बनकर आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं इसमें आप जितना ज्यादा काम करेंगे उतना ज्यादा मोटी कमाई होगी। एलआईसी की तरफ से इसमें कोई समय सीमा नहीं है। आप जब चाहे तब जितना मन जितना काम करके पैसे कमा सकते हैं। यानी की सीधी भाषा में समझा जाए तो जितना ज्यादा आप काम करेंगे उतना ज्यादा आपको कमीशन मिलेगा यानी इस बिजनेस में कमाई अनलिमिटेड है।

पॉलिसी के मुताबिक मिलता है कमीशन
एलआईसी की पॉलिसी पर कमीशन मिलता है। लिक एजेंट को पॉलिसी की किस्त का 25 फ़ीसदी तक कमीशन मिलता है जो की सबसे ज्यादा कमीशन है। यानी आप किसी का ₹100000 जमा करवाते हैं तो 25000 आपके खाते में आएंगे।

100000 से भी अधिक होगी इनकम
दिल्ली के मयूर और बिहार में रहने वाली गीता कंडारी एलआईसी के साथ कई सालों से जुड़ी हुई है। यह दिन में केवल चार से पांच घंटे काम करती है और महीने का एक लाख से भी अधिक कामती है।

4 घंटे का काम
एलआईसी के साथ पार्ट टाइम में जुड़ी गति कंडारी ने बताया कि एलआईसी के साथ काम करके आप अपनी मनचाही इनकम को फिक्स कर सकते हैं।

इस प्रकार बढ़ेगी एलआईसी के जरिए इनकम
कंडारी एजेंट के मुताबिक आप जितने पुराने एजेंट होते जाएंगे उतने आपकी कमाई बढ़ती जाएगी। आपको मार्केट में भरोसा बनाना होगा। अच्छी खासी पॉलिसी एकत्र करनी होगी। लगातार 2 से 3 साल मेहनत करने के बाद आप एक लाख से भी अधिक कमा सकते हैं।

LIC एजेंट कैसे बने?
अगर आप LIC एजेंट बनना चाहते हैं तो आपको कम से कम दसवीं पास होना चाहिए। इसके बाद आपको अपने नजदीकी LIC ब्रांच में जाकर DO (डेवलपमेंट ऑफिसर) से संपर्क करना होगा। इसके बाद वहां पर आपको मात्र डेढ़ हजार रुपए फॉर्म भरने का शुल्क लगेगा। फिर आपको वहां पर सभी जानकारी बताई जाएगी