गुजरात में ATS-GST की बड़ी कार्रवाई, 13 जिलों में 150 ठिकानों पर रेड, 61 गिरफ्तार

ATS-GST big action in Gujarat, raids at 150 locations in 13 districts, 61 arrested

 

Mhara Hariyaa News:

गुजरात एटीएस ने जीएसटी विभाग के साथ मिलकर सूरत, अहमदाबाद, जामनगर, भरूच और भावनगर जैसे लगभग 13 जिलों में 150 ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान अलग-अलग जिलों से 61 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस कार्रवाई में एसओजी और स्थानीय पुलिस भी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विदेशों से पैसा भारत लाने पर कर चोरी और फर्जी बिलों के नाम पर धन के लेन-देन को लेकर यह जांच की जा रही थी. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सूरत पुलिस ने भी लगभग 500 करोड़ रुपये के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया था. उस समय 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.


दरअसल शुक्रवार को इनकम टैक्स विभाग ने भी गुजरात के कई जिलों में ताबड़तोड़ रेड मारी थी. आईटी डिपार्टमेंट के राजकोट, भुज और गांधीधाम में कई बड़े बिजनेस हाउसों से जुड़े लोगों के यहां छापेमारी से हड़कंप मच गया था. ये छापेमारी रीयल स्टेट और फाइनेंस ब्रोकर के बिजनेस से जुड़े लोगों के यहां हुई थी.