BOL मीडिया ने खोली पाकिस्तान सरकार की काली करतूत, इस कारण चैनल हुआ बैन

BOL media exposed the black act of Pakistan government, because of this the channel got banned

 

Mhara Hariyana News:

पाकिस्तान टीवी चैनल बोल (BOL Media) इस वक्त कठिन वक्त से गुजर रहा है. चैनल ने ऑफिशियल बयान जारी किया है. इसमें लिखा है कि बोल मीडिया भयंकर दबाव के बावजूद खड़ा था और खड़ा रहेगा. दरअसल, इस चैनल पर पाकिस्तान सरकार का आरोप है कि ये इमरान खान की खबरों को प्रमुखता से दिखाता है और उनके लिए सॉफ्ट कॉर्नर रखता है. इसकी वजह से सितंबर में ही पाकिस्तान में मीडिया पर निगरानी रखने वाली संस्था पेमरा (PMERA) ने गृह मंत्रालय से सिक्योरिटी क्लीयरेंस नहीं मिलने का हवाला देकर टीवी चैनलों बोल न्यूज और बोल इंटरटेनमेंट का प्रसारण बंद करने का फैसला किया था.


बोल मीडिया के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि हम पाकिस्तान के लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे खड़े होकर हमारे लिए प्रार्थना करें. स्थापना के बाद से ही बीओएल पाकिस्तान के लोगों के लिए प्रामाणिक खबर और सच सामने लाने के लिए कटिबद्ध है. बयान में कहा है कि हालांकि हम विभिन्न राज्यों सहित सभी संस्थाओं से ढेर सारे दबाव का सामना कर रहे हैं. लेकिन हम पाकिस्तान के साथ खड़े रहेंगे और उसी समर्पण के साथ अपनी पत्रकारिता की जिम्मेदारियों को जारी रखेंगे.

BOL