10459 पुलिसकर्मियों को CM नीतीश ने दिया नियुक्ति पत्र, कभी कर्पूरी ठाकुर नें 10 हजार इंजीनियर-डॉक्टर को दिया था

CM Nitish gave appointment letter to 10459 policemen, once Karpoori Thakur had given it to 10,000 engineers and doctors

 

Mhara Hariyana News:

बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार और उपमु्ख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 10 हजार से ज्यादा नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया. इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी और विजेंद्र प्रसाद यादव भी मौजूद रहे. बिहार में इस तरह एक साथ इतने लोगों को नियुक्ति पत्र देने का यह दूसरा मामला है. इससे पहले जननायक कर्पूरी ठाकुर ने भी सीएम रहते हुए ऐसा ही बड़ा आयोजन किया था. तब उन्होंने करीब 10 हजार डॉक्टरों और इंजीनियरों को गांधी मैदान नियुक्ति पत्र दिया था.


10 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों बांटने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई इधर ऐतिहासिक गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र बांटने के कार्यक्रम की वजह से मैदान में आज आम जनता की एंट्री बंद है.

अधिक पुलिस बल की जरूरत
पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटने के बाद नीतीश कुमार ने कहा-बिहार में कानून का राज है। क्राइम करने वाले पर त्वरित कार्रवाई करें. पहले पुलिस बल की संख्या 42481 थी. बिहार में विधि-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के लिए अधिक पुलिस बल की जरूरत थी. तब आर्मी से रिटायर्ड बलों को सैप के रूप में बहाल किया और उन्हें 60 वर्ष की उम्र तक काम करने का मौका दिया. लगातार हम संख्या बढ़ाने के लिए कहते रहते हैं

सीएम ने कहा तय समय पर हो प्रशिक्षण
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में अपराध पर नियंत्रन के लिए पुलिस को दो हिस्से में बांटने की बात हम 2007 से ही कहते रहे हैं. पुलिस का एक हिस्सा अनुसंधान और दूसरा विधि-व्यवस्था में रहे यह हम कहते रहे हैं. अब जाकर यह हुआ है फिर भी इसमें काफी देरी हुई है. सीएम ने कहा कि क्राइम कंट्रोल के लिए कार्रवाई में तेजी लाएं. उन्होंने कहा कि केस दर्ज होने के बाद तय सीमा पर उसका निष्पादन होना चाहिए. इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बहाली के साथ ही प्रशिक्षण भी समय पर कराएं. इसके लिए उन्होंने मंच पर मुख्य सचिव से इसका वादा करवाया