ऑस्ट्रेलिया में कोरोना विस्फोट, क्रूज में 800 यात्री मिले पॉजिटिव, बीच में ही रोक गया जहाज

Corona explosion in Australia, 800 passengers found positive in cruise, ship stopped midway

 

Mhara Hariyana News:

ऑस्ट्रेलिया में एक दिन में 8 हजार से ज्यादा नए मामलों के साथ कोरोना विस्फोट हुआ है. ज्यादातर मामले न्यू साउथ वेल्स से सामने आए हैं. इस बीच एक हॉलि़डे क्रूज में भी कोरोना केस पाए गए हैं. यहां 800 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद इस क्रूज को बीच में ही रोक दिया गया है. ये क्रूज न्यूजीलैंड से रवाना होने वाला था. कार्निवल ऑस्ट्रेलिया का मैजेस्टिक प्रिंसेस क्रूज सिडनी में डॉक कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक इस क्रूज में 4600 यात्री और चालक दल के सदस्य मौजूद थे. राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने ऑस्ट्रेलिया में कोरोना मामलों की इस स्थिति को टियर 3 स्तर का बताया है जो हाई लेवल के ट्रांसमिशन का संकेत देता है.


वहीं क्रूज ऑपरेटर कार्निवल ऑस्ट्रेलिया के अध्यश्र मारगुएरिट फिट्जगेराल्ड ने बताया कि इस क्रूी 12 दिनों की ट्रिप थी. इसके बाद यहां 800 यात्रियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के हड़कंप मच गया है. यात्रियों के लिए निर्धारित प्रोटॉकॉल बना दिए गए हैं और न्यू साउथ वेल्स हेल्थ क्रूज से यात्रियों को बाहर कैसे निकाला जाए, इस बात की रणनीति तैयार करने का नेतृत्व करेगा. कार्निवल कॉरपोरेशन एंड पीएलसी का हिस्सा कार्निवल ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि न्यू साउथ वेल्स हेल्थ के अनुसार, कोविड ​​​​पॉजिटिव यात्रियों को जहाज पर अलग-थलग किया जा रहा है और चिकित्सा कर्मचारी उनकी देखभाल कर रहे हैं. एजेंसी ने कहा कि वह यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए क्रूज शिप कर्मचारियों के साथ काम कर रही है. जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में कोरोना पॉजिटिव पाए गए ज्यादातर लोगों में ओमिक्रॉन वेरिएंट पाया गया है.

देश में कोरोना की स्थिति
वहीं बात करें भारत में कोरोना की स्थिति की तो भारत में एक दिन में कोविड-19 के 833 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में अभी तक संक्रमित हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 4,46,65,643 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 12,553 रह गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी शनिवार सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से आठ और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,528 हो गयी है। इनमें से मौत के तीन मामले केरल द्वारा संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद मृतकों की सूची में जोड़े गए हैं.

पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से महाराष्ट्र में दो, छत्तीसगढ़, दिल्ली और कर्नाटक में एक-एक मरीज की मौत हुई है. आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर बढ़कर 98.78 प्रतिशत हो गयी है. भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.