चालक रात के समय डीपर देना व धुंध के समय लाइट जलाना ना भूलें: पृथ्वी सिंह चाहर

Drivers should not forget to give Deeper at night and turn on lights during fog: Prithvi Singh Chahar

 

Mhara Hariyana News:
सिरसा। बढ़ रही सर्दी को देखते हुए हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन रजिस्टर्ड नंबर 1 संबंधित सर्व कर्मचारी संघ डबवाली सब डिपो प्रधान व सर्व कर्मचारी संघ डबवाली ब्लाक वरिष्ठ उपप्रधान व कर्मचारी नेता पृथ्वी सिंह चाहर ने एक संदेश में कहा कि रात व धुंध के समय में चलने वाले सभी छोटे एवं बड़े वाहन डीपर व लाइट का प्रयोग करें।

उन्होंने बताया कि जैसे बस, ट्रक, ट्रेलर, डम्पर, 407, कैम्पर पिकअप, बोलेरो, कारें, ट्रेक्टर, जीप, दुपहिया वाहन चालकों से आग्रह है कि सभी छोटे व बड़े वाहनों की लाईट दिखे तो कम से कम 200 फीट की दूरी से अपनी गाड़ी के डीपर का प्रयोग करें, जिससे की हादसों में कमी आएगी और कई लोगों के साथ-साथ जानवरों की भी जान बचा सकते हंै। चाहर ने बताया कि डीपर व लाइट से सामने वाले वाहन का पता चल जाता है, जिससे एक्सीडेंट होने की आशंका बहुत कम हो जाती है। उन्होंने कहा कि धुंध के समय में हेड लाइट जलाना ना भूलें, क्योंकि हम एक-दूसरे वाहन को जब पास करते हैं तब सामने से आ रहे वाहन की हेड लाइट जलती हुई होगी तो हादसों पर अंकुश लगाया जा सकेगा। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे नियमों का पालन करें।