EPFO: खुद जनरेट करें अपना UAN नंबर, इन 5 स्टेप्स में हो जाएगा काम

EPFO: Generate your own UAN number, work will be done in these 5 steps

 

Mhara Hariyana News:

ईपीएफ मेंबर अपना खुद का डायरेक्ट यूएएन (UAN) बना सकते हैं. इससे पेंशन जुड़े काम और अधिक आसान हो जाएंगे. यूएएन या यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक तरह का आइडेंटिफिकेशन नंबर है जो प्रोविडेंट फंड अकाउंट के लिए दिया जाता है. जिन लोगों का कोई प्रोविडेंट फंड अकाउंट है, उनका यूएएन जारी किया जाता है. यूएएन 12 अंकों का एक यूनीक कोड होता है जो इंप्लॉई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन या EPFO की ओर से दिया जाता है. जिस तरह आपका परमानेंट अकाउंट नंबर या PAN हमेशा के लिए स्थायी होता है, उसी तरह ईपीएफ खाते के लिए यूएएन भी स्थायी होता है. इसका अर्थ हुआ कि अगर आप नौकरी बदलते भी हैं तो आपका यूएएन हमेशा के लिए एक ही रहेगा.


सामान्य तौर पर किसी भी कर्मचारी को उसका यूएएन उसकी कंपनी देती है. अपना यूएएन जानने के लिए कर्मचारी पेमेंट स्लीप देख सकता है. लेकिन किसी कारणवश कंपनी कर्मचारी को यूएएन नहीं दे, तो इसे खुद से जनरेट किया जा सकता है. इसका प्रोसेस बहुत आसान है और महज 5 स्टेप्स में इसे पूरा किया जा सकता है.

EPFO ने दी जानकारी