विदेश में पढ़ाई का सुनहरा मौका! ये यूनिवर्सिटी देगी 7 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप

यूनिवर्सिटी ऑफ ऑकलैंड इंडिया हाई एचिवर्स स्कॉलरशिप के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस की शुरुआत 30 अक्टूबर से होगी.
 

Mhara Hariyana News: न्यूजीलैंड के वाइपापा तौमाता राउट यूनिवर्सिटी ऑफ ऑकलैंड ने भारतीय स्टूडेंट्स के लिए कई तरह के स्कॉलरशिप का ऐलान किया है. यूनिवर्सिटी ऑफ ऑकलैंड ने कुल मिलाकर 1.5 मिलियन न्यूजीलैंड डॉलर यानी 7,30,69,431 रुपये तक की स्कॉलरशिप की घोषणा की है. यूनिवर्सिटी ऑफ ऑकलैंड इंडिया हाई एचिवर्स स्कॉलरशिप के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस की शुरुआत 30 अक्टूबर से होगी.

ये स्कॉलरशिप अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट दोनों ही स्टूडेंट्स के लिए होने वाली है. उच्च उपलब्धि हासिल करने वाले भारतीय स्टूडेंट्स के लिए 200 से अधिक स्कॉलरशिप निकाली गई हैं.


वहीं, इन स्कॉलरशिप को साल में दो बार उपलब्ध कराया जाएगा. 115 स्कॉलरशिप दो बार उपलब्ध होने वाली हैं. हर साल 20 हजार डॉलर की पांच, 10 हजार डॉलर की 10 और 5 हजार डॉलर की 100 स्कॉलरशिप को स्टूडेंट्स को दिया जाएगा.

यूनिवर्सिटी ऑफ ऑकलैंड की डायरेक्टर आइंस्ली मूर ने कहा, ‘हमारा मानना है कि ये स्कॉलरशिप पारस्परिक रूप से लाभकारी हैं. हम ऑकलैंड में स्कॉलरशिप हासिल करने वाले विजेताओं का स्वागत करते हैं. हमारे इंटरनेशनल स्टूडेंट्स कैंपस में विविधता और समृद्धि लाते हैं. साथ ही रिसर्च और न्यूजीलैंड के कार्यबल में प्रमुख भूमिका निभाते हैं.’

विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप जरूरी
विदेश में पढ़ाई करने के लिए स्कॉलरशिप सबसे बेहतरीन जरिया होते हैं. विदेश में जाकर पढ़ाई करना बेदह ही खर्चीला होता है. ऐसे में किसी भी स्टूडेंट्स के लिए अपने सपने को साकार करना काफी कठिन हो जाता है. कई देशों में पढ़ाई का खर्च 30 लाख से लेकर 50 लाख तक हो जाता है.

इस वजह से कई स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए विदेश नहीं जा पाते हैं. हालांकि, ऐसे स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप काफी मददगार होती है. ये न सिर्फ कई बार पूरे पढ़ाई के खर्चे को कवर करती है, बल्कि कई बार रहने और खाने तक के खर्चे के लिए पैसा मुहैया कराती है.


हाल ही में उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव से आने वाली अंशिखा पटेल को अमेरिका के वाशिंगटन एंड ली यूनिवर्सिटी से 100 फीसदी स्कॉलरशिप मिली. वह इस यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स में मेजर करेंगी, जबकि मैथ्स में माइनर करेंगी.

यहां गौर करने वाली बात ये है कि जौनपुर जिले के पकड़ी गोदाम गांव की रहने वाली अंशिखा का सेलेक्शन कतर में स्थित जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी के लिए भी हुआ था. इसके अलावा, पांच अन्य यूनिवर्सिटीज से वह ऑफर आने का इंतजार भी कर रही थीं. हाल ही में अंशिखा को 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम में 95 फीसदी नंबर हासिल हुए थे.