US मार्केट में गिरावट आने से जेफ बेजोस को 80,000 करोड का भारी नुकसान, जानिए Elon Musk का हाल

Jeff Bezos Net Worth: अमेरिका में महंगाई के आंकड़े मंगलवार को जारी किए गए थे।  जिस वजह से दुनिया के अमीर अरबपति की संपत्ति मैं बहुत ज्यादा गिरावट आ गई थी।
 

Mhara Hariyana News: अमेरिका में महंगाई के आंकड़े मंगलवार को जारी किए गए थे। जिसके बाद वहां के स्टॉक मार्केट में गड़बड़ी और गिरावट देखने को मिली। महंगाई के आंकड़ोंवॉल स्ट्रीट को बड़ा झटका दे दिया था ।

जेफ बेजोस की संपत्ति में 80,000 करोड रुपए की गिरावट
आपको बताते चलें कि ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स के हिसाब से जैफ बेजॉस की संपत्ति में 1 दिन में ही 9.8 बिलियन डॉलर यानी भारतीय रुपए में करीब करीब 80,000 करोड रुपए की गिरावट देखी गई है . जिसके मुताबिक ज्यादा जोर को यूएस मार्केट में सबसे ज्यादा संपत्ति में घाटा आ गया है और दूसरी तरफ देखा जाए तो एलन मस्क को भी इससे 8. 4 मिलियन यानी भारतीय रुपए में 70,000 करोड रुपए का बड़ा घाटा हो गया है


किस-किस को हुआ शेयर मार्केट से नुकसान
दोस्तों को बता दें कि ब्लूमबर्ग की ओर से जो आंकड़े दिखाए जा रहे हैं उसमें  मार्क जुकरबर्ग, लैरी पेज, सर्गेई ब्रिन और स्टीव बाल्मरकी संपत्ति में देखे तो 4 बिलीयन डॉलर से अधिक की गिरावट आ गई है , जबकि वॉरेन बफेट और बिल गेट्स को कम ही 3.4 बिलियन डॉलर और 2.8 बिलीयन डॉलर का ही नुकसान हुआ है

1300 अंक पर टूट गया अमेरिका शेयर बाजार
अमेरिका बाजारों में इन दिनों बहुत ज्यादा गिरावट देखने को मिली है जिस करके इन बिलियन है और ट्रेलर नर्स को बहुत ज्यादा संपत्ति ने गाथा देखने को मिला है । अमेरिकी बाजारों में गिरावट के बाद डाओ जोंस करीब 1300 अंक फिसला और एसएंडपी में भी 500 अंकों की भारी गिरावट झलक रही है. 

उम्मीद से भी काफी खराब आ चुके थे आंकड़े
अमेरिका में शेयर बाजार के आंकड़े उम्मीद से भी ज्यादा खराब और गिरावट में आए हैं जिस वजह से मार्केट में बहुत बड़ी गिरावट आ चुकी है फेडरल रिजर्व जो कि अगले हफ्ते होने वाली बैठक में एक बार फिर से ब्याज दर को जीरो पॉइंट 0.75 बढ़ाने को सोचेगी इसी कारण महंगाई का आंकड़ा आते-आते अमेरिका शेयर मार्केट में दर्शकों को चारों तरफ से बिकवाली को देखने को मिला