Kieron Pollard ने IPL से लिया संन्यास, मुंबई इंडियंस ने खिलाड़ी से कोच बनाया

Kieron Pollard retires from IPL, Mumbai Indians from player to coach

 

Mhara Hariyana News:

वेस्ट इंडीज के स्टार ऑलराउंडर काइरन पोलार्ड ने IPL से संन्यास ले लिया है. ये खबर IPL 2023 के लिए खिलाड़ियों के रिटेंशन से ठीक पहले आई है. पोलार्ड के IPL में नहीं खेलने के संकेत तो इस लीग के पिछले सीजन में ही मिल गए थे. लेकिन अब उनके संन्यास की खबर पर आधिकारिक मुहर लगने के बाद ये साफ हो गया है कि वो IPL 2023 में खेलते नहीं दिखेंगे.


अब सवाल है कि IPL से संन्यास के बाद काइरन पोलार्ड करेंगे क्या? तो बता दें कि उनकी नई भूमिका कोच की होगी. IPL 2023 में वो मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच की भूमिका में दिखेंगे.

IPL से संन्यास, अब मुंबई की बैटिंग करेंगे दुरुस्त
मतलब IPL से संन्यास के बाद भी वो मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने की भूमिका में पोलार्ड बने रहेंगे. वो फ्रेंचाइजी के उभरते बल्लेबाजों को मुकाबलों के लिए तैयार करेंगे. और, इस तैयारी के लिए उनसे बेहतर कोई हो भी नहीं सकता. पोलार्ड के पास IPL का तो अनुभव है ही. इसके अलावा वो दुनिया भर की लीग में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं. ये अनुभव अब मुंबई इंडियंस के काम आने वाला है और हो सकता है कि उसे IPL का छठा खिताब भी जिताता दिखे.