‘LG समझें, हो सकता है कल केंद्र में हमारी सरकार हो…’ दिल्ली विधानसभा में बोले केजरीवाल

'LG understand, maybe tomorrow we will have a government at the center...' Kejriwal said in the Delhi Assembly

 


दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एलजी से मुलाकात करने गया था. उनको समझना चाहिए कि कोई भी सरकार स्थाई नहीं होती है. हो सकता है कल केंद्र में हमारी सरकार हो. भगवान ने चाहा तो कल केंद्र में हमारी सरकार होगी. हम चुनी हुई सरकार की इज्जत करते हैं. लोग बच्चों को सरकारी स्कूल में भेज रहे हैं. शिक्षकों को फिनलैंड जाने से रोका जा रहा है. हमारी सरकार शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजना चाहती है.


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के कई नेता विदेशों में पढ़कर आए हैं. उनके बच्चे विदेशों में पढ़ रहे हैं. हर काम के लिए एलजी के पास फाइल जाती है. बीजेपी की मानसिकता सामंतवादी. क्या अब एलजी यह करेंगे कि हम अपने बच्चों को कहां पढ़ाएंगे. इन लोगों ने हमारे बच्चों को पढ़ने नहीं दिया. केजरीवाल ने कहा कि उपराज्यपाल एलजी के आदेश को दरकिनार कर रहे हैं. वह हमारे सिर पर आकर बैठ गए हैं. कोई भी काम नहीं करने देत हैं.