राष्ट्रीय एकीकरण शिविर:- द्वितीय दिवस !

National Integration Camp:- Second Day!

 

Mhara Hariyana News:

    द् सिरसा स्कूल सिरसा में चल रहे राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के दूसरे दिन आज विभिन्न राज्यों के बच्चों द्वारा अपनी-अपनी संस्कृतियों के प्रदर्शन की धूम रही। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ ,झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड ,जामियात यूथ क्लब, केंद्रीय विद्यालय संगठन ,उत्तर रेलवे ,उड़ीसा, उत्तर मध्य रेलवे, हिमाचल ,मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित कुल 15 राज्यों की टीमों द्वारा अपने-अपने प्रदेश की वेशभूषा ,खानपान ,खेलकूद, शादियों, तीज त्यौहार तथा अन्य रीति-रिवाजों का विस्तृत प्रदर्शन किया गया ,।सभी के उत्कृष्ट प्रदर्शन की उपस्थित जनसमूह ने खूब प्रशंसा की ।

    जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ की एमडी डॉ ० शमीम शर्मा ने आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता की।  उनके साथ प्राइमरी विभाग से प्राचार्य कमलजीत विर्क भी शरीक हुए।यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी शुभकरण शर्मा व डॉ सिकंदर सिंह ने बताया कि इससे पूर्व कैंप लीडर असिस्टेंट डायरेक्टर शिवांगी सक्सेना के मार्गदर्शन में एसओसी रोमा सपरा, ए एसओसी नीलम गिल, डॉ भूप सिंह , डॉ इंद्रसेन ,सुखदेव सिंह ढिल्लों ,संदीप गुप्ता द्वारा स्काउट गाइड फ्लैग सेरैमनी की गई। मंच संचालन की जिम्मेवारी नीलम गिल ने बखूबी निभाई ।इस अवसर पर द सिरसा स्कूल की प्राचार्य राकेश सचदेवा, भूपिंदर कौर, पुष्पा देवी ,रितु यादव ,उषा गुप्ता, सरबजीत कौर ,मंजू बाला सैनी, सरस्वती कौशिक ,शिवम, लखविंदर सिंह ,पवन कुमार, अजय भाटी ,तरसेम सिंह ,मान सिंह गोदारा ,कुलविंदर सिंह, जगदीश , जसपाल सिंह, श्याम अवतार ,बलबीर सिंह, मैडम बिंदु, सुशील पुरी सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।