फेसबुक पर डीजे पर पिस्तौल हाथ में लेकर फायरिंग करते दिखी इस गांव की सरपंच, पुलिस ने दर्ज किया मामला

दाहिने हाथ से पिस्तौल से हवा में फायर करती हुई दिखाई दे रही है।
 



Mhara Hariyana News, Sirsa। सिरसा जिले की नाथूसरी चौपटा पुलिस ने गांव दड़बा की नवनिर्वाचित सरपंच संतोष बैनीवाल के खिलाफ सरकारी आदेशों की उल्लंघना करने, आर्म्स एक्ट व आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोप है कि सरपंच एक वीडियो में डीजे की धुन पर गांव की दो लड़कियों के साथ नाच रही है। वह दाहिने हाथ से पिस्तौल से हवा में फायर करती हुई दिखाई दे रही है।

सिक्योरिटी एजेंट के बयान पर दर्ज किया मामला 

इस मामले में चौपटा पुलिस ने सिक्योरिटी एजेंट एएसआइ सुभाष चंद्र के बयान पर मामला दर्जकिया है। उसने बताया कि वह चौपटा क्षेत्र की खुफिया जानकारी रखता है। 16 नवंबर को उसके मोबाइल पर जिस पर वह फेसबुक एप चलाता है। उस पुेसबुक पर एक वीडियो आईजिसमें संतोष बैनीवाल  वासी गांव दडबा कलां दो लड़कियों के साथ DJ की धुन पर नाचते हुये दाहिने हाथ में पिस्तोल लेकर हवा में फायर करती हुई दिखाई दे रही है । जिससे आमजन की सुरक्षा को खतरा हो सकता है जिसकी उसने मोबाईल से एक पैन ड्राईव मे विडियो डलवाकर चौपटा थाना में पेश की। पुलिस ने इस मामले में धारा 285,188 IPC 25/54/59 (9) ARMS ACT व 67C IT ACT के तहत मामला दर्जकिया है। एसआइ सत्यवान मामले की जांच कर रहे हैं। 
 

पुराना बताया जा रहा है वीडियो
बताया जा रहा है कि यह वीडियो पुराना है। संतोष बैनीवाल गांव दड़बा की नव निर्वाचित सरपंच है। वे पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल के भाई नंदलाल की पत्नी है। इस मामले में संभवत शुक्रवार को आरोपित पक्ष मीडिया के समक्ष अपना पक्ष रखेगा।