विकलांग बच्चों की अध्यापक माँ ने लगाई ट्रांसफर रोकने की फरियाद

Teacher mother of handicapped children pleads to stop the transfer

 

Mhara Hariyana News

हरियाणा सरकार द्वारा अतिथि ट्रांसफर पॉलिसी में खुद का ट्रांसफर रोकने की सरकार से गुहार लगाई है ।

अध्यापिका समिता देवी ने बताया की उसके 3 बच्चें है जिसमे 2 बच्चें जिनमे एक लड़की 100% विकलांग है जो चलने-बोलने व उठने में असमर्थ है, दूसरा बेटा भी 70 से 80 % विकलांग जो दिमागी रूप से परेशान हैं।

आपको बता दें की शाहपुरिया गावँ के गर्ल स्कूल में पिछले 14 वर्ष से कार्यरत अध्यापिका  समिता देवी का तबादला फतेहाबाद के रतिया खण्ड के बलियाला में हो गया है ।

अध्यापिका समिता देवी अपने बच्चों व परिवार को चलाने में अब असमर्थ क्योंकि एक अध्यापिका अपने विकलांग बच्चों को लेकर अपना ट्रांसफर रुकवाने को लेकर सोशल मीडिया पर भी लगाई है।

समिता देवी ने बताया कि उसने अपने नजदीकी स्कूलों के ऑप्शन भी भरे थे लेकिन उसे नजरअंदाज करते हुए मूल स्टेशन से लगभग 100 दूर कर दिया गया है।

अब ऐसे में एक माँ अपने दो - दो विकलांग बच्चों को लेकर घूमे या स्कूल में बच्चों को शिक्षा दे ।