दिल्ली में गुंडों के हौसले इतने बढ़ गए… DCW चीफ को घसीटे जाने पर बोले केजरीवाल

The courage of the goons in Delhi has increased so much… Kejriwal said on dragging the DCW chief
 


राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राज्य की पुलिस का छत्तीस का आंकड़ा चलता रहा है. जहां दोनों के बीच अक्सर खींचतान नजर आती रही है. एक बार फिर केजरीवाल ने राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए दिल्ली पुलिस को घेरा है. इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में क़ानून व्यवस्था का क्या हाल हो गया? गुंडों के हौसले इतने बढ़ गये कि महिला आयोग अध्यक्ष भी सुरक्षित नहीं है. संविधान में बस एक यही काम LG साहिब को दिया है.


वहीं, LG साहिब से निवेदन है कि कुछ दिन राजनीति छोड़ कर दिल्ली की कानून व्यवस्था पर ध्यान दें. ऐसे में हम पूरी तरह उनका सहयोग करेंगे. दरअसल, बीती रात दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवालकल देर रात दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात का निरीक्षण कर रही थीं. तभी एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मालीवाल के साथ छेड़छाड़ की.

LG साहिब राजनीति छोड़ क़ानून व्यवस्था पर ध्यान दें- CM

DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पर गंदे कमेंट
इस पर जब स्वाती मालीवाल ने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में हाथ बंद कर दिया. बताया जा रहा है कि मालीवाल को एक कार सवार ने पहले गंदे इशारे किए और फिर 10-15 मीटर तक घसीटा. भगवान ने जान बचाई. यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए.