iPhone 15 Pro में मिलेंगे ये एक्सक्लूसिव फीचर्स? Apple अपकमिंग आईफोन की देखें 5 खास बातें!

These exclusive features will be available in iPhone 15 Pro? See 5 special things of Apple upcoming iPhone!

 

Mhara Hariyana News:

आईफोन निर्माता कंपनी Apple अगले साल अपकमिंग iPhone 15 सीरीज लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी सितंबर 2023 में आईफोन 15 लाइनअप की बिक्री शुरू कर सकती है. अगर ऐसा होता है, तो लगभग 10 महीने बाद मार्केट में iPhone 15 नजर आएगा. हालांकि, जब से आईफोन 14 लॉन्च हुआ है, तब से आईफोन 15 की खूब चर्चा हो रही है. अपकमिंग आईफोन सीरीज के संभावित फीचर्स से जुड़ी लीक्स और खबरें सामने आती रहती हैं. अब iPhone 15 Pro के संभावित एक्सक्लूसिव फीचर्स की लीक बाहर आई है. ऐसा अनुमान है कि आईफोन 15 और प्रो मॉडल्स के बीच फीचर्स का काफी अंतर हो सकता है.


एप्पल आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो मॉडल्स के बीच अंतर रखकर बढ़िया कमाई कर सकता है. ऐसा अनुमान मशहूर एनॉलिस्ट मिंग-ची कुओ ने जताया है. उनके मुताबिक आईफोन 15 प्रो का शिपमेंट और एवरेज सेलिंग प्राइस (ASP) बढ़ाया जा सकता है. आइए देखते हैं कि कुओ के अनुसार आईफोन 15 प्रो मॉडल्स के एक्सक्लूसिव फीचर्स क्या हो सकते हैं. इससे जुड़ी 5 खास बातों पर यहां नजर डालिए.


Upcoming Apple iPhone 15 Pro मॉडल्स की 5 खास बातें
USB Type C: iPhone 15 Pro मॉडल्स में USB C पोर्ट दे सकती है. इससे फास्ट चार्जिंग और फाइल ट्रांसफर स्पीड बढ़ जाएगी.
Solid State Button: कुओ के मुताबिक अपकमिंग प्रो मॉडल्स के वॉल्यूम और पावर बटन के लिए सॉलिड स्टेट बटन डिजाइन का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे फिजिकल/मैकेनिकल बटन डिजाइन को रिप्लेस किया जाएगा.
A17 Bionic Chipset: एचटी टेक के मुताबिक एक जापानी पब्लिकेशन के अनुसार अपकमिंग आईफोन 15 प्रो में A17 Bionic चिपसेट की सपोर्ट दी जा सकती है. इससे नए आईफोन की परफार्मेंस बेहतर होगी.
8P Lens Camera: पहले कहा जा रहा था कि iPhone 15 Pro मॉडल्स में 8P लेंस कैमरा होगा. हालांकि, कुओ का मानना है कि अपकमिंग आईफोन 15 प्रो मॉडल्स में 8P लेंस कैमरा नहीं होगा.
iPhone 15 Ultra: आईफोन की नई सीरीज से Pro Max मॉडल को भी हटाया जा सकता है. एप्पल आईफोन 15 और 15 प्रो मैक्स मॉडल के बीच बड़ा गैप रख सकती है. इसलिए प्रो मैक्स की जगह iPhone 15 Ultra को लॉन्च किया जा सकता है.