US: मेरीलैंड में प्लेन क्रैश होकर इलेक्ट्रिक टॉवर में फंसा, 90 हजार से ज्यादा घरों की बिजली गुल

US: Plane crashes in Maryland and gets stuck in electric tower, more than 90 thousand houses without electricity
 

Mhara Hariyana News: अमेरिका के मेरीलैंड काउंटी में रविवार को एक छोटा विमान दुर्घटना का शिकार हो गया. हैरानी की बात यह है कि विमान बिजली टॉवर में जाकर क्रैश हुआ और वहीं फंस गया. हालांकि इस हादसे में विमान में सवार दो यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि क्रैस होने के बाद विमान जाकर बिजली टॉवर में फंस गया, जिसके बाद इसे निकालने के लिए आसपास के इलाकों में बिजली की कटौती करनी पड़ी.


फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने एक बयान में कहा कि व्हाइट प्लेन्स, एन.वाई. से रवाना हुआ एक इंजन वाला विमान रविवार शाम करीब पांच बजकर 40 मिनट पर गैथर्सबर्ग में मोंटगोमरी काउंटी एयरपार्क के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर बिजली के तारों में फंस गया. एफएए ने कहा कि विमान में दो लोग सवार थे. मोंटगोमरी काउंटी फायर एंड रेस्क्यू सर्विस के मुख्य प्रवक्ता पीट पीरिंगर ने ट्विटर पर कहा कि विमान में सवार लोग सुरक्षित हैं और बचावकर्ता उनके संपर्क में हैं. उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा था कि विमान में तीन लोग थे लेकिन बाद में स्पष्ट किया कि दो लोग थे.


यह दुर्घटना बारिश के मौसम के कारण एक व्यावसायिक क्षेत्र के पास हुई. हालांकि अभी इस घटना की वजह का पता नहीं चल सका है. एक अनुमान से संकेत मिलते हैं कि विमान काफी ज्यादा ऊपर से क्रैश होकर बिजली टॉवर पर आकर गिरा. गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह क्या थी, इसका पता लगाने के लिए जांच चल रही है.

Tags:US, US News, US News Hindi, US News in Hindi, America News, America News Hindi, US Plane Crash, America Plane Crash, Montgomery County, Maryland, अमेरिका, मेरीलैंड काउंटी, विमान दुर्घटनाग्रस्त, अमेरिका प्लेन क्रैश, अमेरिका विमान दुर्घटना