जोधपुरिया में वेदप्रकाश थोरी बने सरपंच

 

Ved Prakash Thori became Sarpanch in Jodhpuria

 

Mhara Hariyana News:

सिरसा। जिले के गांव जोधपुरिया में वेदप्रकाश थोरी सरपंच चुने गए है। जिसके पश्चात उन्हें लगातार ग्रामीणों व अन्य सगे संबंधियों की बधाई व शुभकामनाएं मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। नवनिर्वाचित सरपंच वेदप्रकाश थोरी ने निर्वाचित होने के पश्चात भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए घर-घर जाकर ग्रामीणों का आभार जताया जा रहा है। बुधवार को रणबीर कासनिया ने वेदप्रकाश थोरी के सरपंच बनने की खुशी में पूरे गांव के लिए जलपान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जबकि सरपंच वेदप्रकाश थोरी द्वारा पूरे गांव में देसी घी के लड्डू बंटवाए जा रहे है। सरपंच वेदप्रकाश थोरी ने बताया कि उनके गांव में सबसे बड़ी समस्या पीने के पानी की है। जिसको वह प्राथमिकता के आधार पर दूर करेंगे।

इसके अलावा गांव की गलियों को पक्का कराने का भी कार्य किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि गांव में कुल 11 वार्ड है। जिनमें से 7 पंच सर्वसहम्मति से चुने गए है। वेदप्रकाश थोरी ने बताया कि वह ग्रामीणों के सहयोग से गांव के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर पर रणबीर कासनिया, पूर्व सरपंच राजेन्द्र कुमार, एडवोकेट मनीष ढिल्लों, विजेन्द्र गोदारा, योगेन्द्र गोदारा, रणजीत गोदारा, चिरंजी गोदारा,  नत्थूराम कासनिया, औमप्रकाश कासनिया, चोरावर गोदारा, धर्मपाल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।  
फोटो:  नवनिर्वाचित सरपंच गांव के बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लेते हुए।