Kuno से आई चिंताजनक खबर, चीतों ओबान, फ्रेंडी और एल्टन की गर्दन के घाव में कीड़े मिले

 

Mhara Hariyana News, MP
मध्यप्रदेश के Kuno National Park से एक बार फिर चिंताजनक खबर सामने आई है। Kuno में रह रहे तीन Cheetahs ओबान, फ्रेंडी और एल्टन की गर्दन में कीड़े पाए जाने की बात सामने आ रही है। Cheetahs को लगाई गई कॉलर आई से घाव होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। जानकारी के अनुसार Kuno National Park के तीन Cheetahs में संक्रमण पाया गया है। चीते ओबान का कॉलर ID हटाने पर एक गहरा घाव मिला है, जिसमें कीड़े लगे हुए हैं। वहीं, अब एल्टन और फ्रेडी को ट्रेकुलाइज किया गया है।

साउथ अफ्रीका के विशेषज्ञ करेंगे जांच
Kuno डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा का कहना है कि जंगल में घूम रहे कुल 10 Cheetahs की जांच की जा रही है। इसको लेकर डॉक्टरों की टीम लगातार इनकी जांच कर रही है। वहीं, साउथ अफ्रीका के विशेषज्ञ भी आज (मंगलवार) Kuno अभ्यारण पहुंचेंगे, उसके बाद सभी Cheetahs का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। 

बताया जा रहा है कि दो अन्य Cheetahs अग्नि और वायु में एक के पैर में फैक्चर और एक की छाती में चोट पाई गई है। लगातार हो रही Cheetahs की मौत के बाद एक बार फिर सभी Cheetahs को बाड़े में वापस रख लिया गया है। फिलहाल सिर्फ एक चीता निर्भय सेसईपुरा क्षेत्र में भ्रमण कर रहा है। बाकी सभी Cheetahs को बाड़े में बंद कर दिया गया है। Kuno में बीते एक सप्ताह में दो Cheetahs की मौत हो गई है।

गले में घाव के चलते हुई थी चीता सूरज की मौत
बता दें, मध्यप्रदेश के Kuno National Park में शुक्रवार को एक मेल चीते सूरज की मौत हो गई थी। जांच रिपोर्ट में चीते सूरज के गले में घाव और घाव में कीड़े होने की बात सामने आई थी। हालांकि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने रविवार को उन मीडिया रिपोर्ट को खारिज किया था, जिसमें Cheetahs की मौत के लिए रेडियो कॉलर को जिम्मेदार बताया गया था।

जीपीएस आधारित रेडियो कॉलर को Cheetahs के गले में बांधा गया है, ताकि उनकी स्थिति पर नजर रखी जा सकी। वहीं, चीता लाने की परियोजना से जुड़े एक विशेषज्ञ ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से लाए गए एक नर चीता की मौत रेडियो कॉलर से हुए संक्रमण के चलते हुई थी। वहीं, सूरज से पहले पिछले मंगलवार को नर चीता तेजस की मृत्यु हुई थी। लगातार Cheetahs की मौत से सरकार और वन विभाग चितिंत है।

Kuno में अब तक आठ Cheetahs की मौत
Kuno National Park में पिछले चार महीने में आठ Cheetahs की मौत हो चुकी है। इसमें पांच चीते और तीन शावक शामिल हैं। अब Kuno National Park में 15 चीते और एक शावक बचा है। इससे पहले केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने चीते की मौत पर कहा था कि इंटरनेशनल विशेषज्ञों की टीम Kuno में जांच करेंगी। Cheetahs को Kuno से दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया जाएगा।

सोमवार को अधिकारियों ने जानकारी दी और बताया कि Cheetahs की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा सकता है। Kuno National Park (केएनपी) में खुला छोड़े गए रेडियो कॉलर Cheetahs को जांच के लिए दोबारा बाड़े में लाया जा सकता है।