अमिताभ Thakur वहां पहुंचे जहां Asad-Gulam का हुआ था Encounter; खुद जमीन पर लाश की तरह लेटे, वीडियो बनाए; बोले-फैक्ट हत्या की तरफ करते हैं इशारा
 

 

Mhara Hariyana News, Jhansi
अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व IPS अमिताभ Thakur शनिवार को झांसी में वहां पहुंचे, जहां Asad और Gulam का Encounter हुआ था। चिरगांव से पारीछा की तरफ जाने वाले हाईवे से जुड़े एक कच्चे रास्ते पर Encounter स्पॉट है। अमिताभ ने वहां पहुंचने के बाद खुद Asad और Gulam की लाश मिलने वाले स्पॉट पर लेट गए।

जमीन पर कई जगह निशान बनाकर उसकी वीडियोग्राफी की। उन्होंने कहा कि फैक्ट इशारा करते है कि ये मर्डर है।

पूर्व IPS बोले-फोटो और दर्ज एफआईआर में विरोधाभास
बता दें कि 13 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद के बेटे Asad और शूटर Gulam का Encounter हुआ था। अमिताभ Thakur ने कहा कि यह Encounter संदिग्ध है और हत्या की ओर इशारा करता है। मौके की परिस्थितियां, तथ्य और क्लू के अलावा STF की ओर से जारी की गई फोटो-वीडियो और नवेंदु कुमार द्वारा दर्ज कराई गई FIR में भारी विरोधाभास है।

आयोग ने मामले की जांच शुरू कर दी है

पूरा ताना-बाना संदेहजनक है। मौके का निरीक्षण करने के बाद ऐसे सामने आएं हैं। मैंने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत भेजी थी। आयोग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 
इसकी सूचना ईमेल के जरिए मुझे भेजी गई है। Asad और Gulam के Encounter प्रथम दृष्टया घोर संदिग्ध नजर आ रहे हैं। कई ऐसी बातें हैं जो इसकी सत्यता को प्रभावित करती दिख रही हैं।