Porbander में ATS को मिली बड़ी सफलता, ISIS के terrorists मॉड्यूल का भंडाफोड़, 4 संदिग्ध गिरफ्तार

 

Mhara Hariyana News, Gandhinagar
एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने गुजरात के Porbander में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। उसने terrorists मॉड्यूल का खुलासा किया है। इससे जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि ये लोग एक अंतरराष्ट्रीय terrorists संगठन के संपर्क में थे। एक और संदिग्ध की तलाश में छापेमारी की जा रही है।  

विदेशी नागरिक भी शामिल
ATS का कहना है कि विदेशी नागरिक समेत ये चारों आईएसआईएस के सक्रिय सदस्य हैं और उनके कब्जे से कई प्रतिबंधित चीजें मिली हैं। सीमा पार आकाओं के इशारों पर चारों कट्टरपंथी विचारधारा से जुड़ गए थे। एक रिपोर्ट की माने तो Porbander से जिन चार लोगों को पकड़ा है, उनमें एक सूरत की रहने वाली महिला भी शामिल है। इसका नाम सुमेरा बताया जा रहा है। 

बता दें, कई दिनों से terrorists गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। इसी को लेकर Porbander और आसपास के इलाकों में विशेष अभियान के लिए पिछले कुछ दिनों से ATS की एक विशेष टीम सक्रिय थी। 

पूछताछ जारी
ATS के अधिकारी ये भी जानने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या इनके संपर्क में कोई स्थानीय व्यक्ति भी था। गुजरात में ये कब से रह रहे थे। इनका लक्ष्य क्या था। बता दें, विदेशी नागरिक किस देश का रहने वाला है, अफसरों ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि चारों के पास से आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं।