Bahadurgarh: तीन बेटियों के माता-पिता की हाईवा से कुचलकर मौत, दिवाली की खरीदारी करके बाइक से लौट रहे थे घर
Mhara Hariyana News, New Delhi: बहादुरगढ़ के झज्जर रोड पर वीरवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में एक हाईवा चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक सवार पति-पत्नी को कुचल दिया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हाईवा चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया। दोपहर बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। अभी उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
वीरवार को शहर के झज्जर रोड पर हाईवा ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचल दिया। उनकी पहचान राम सिंह पुत्र चंद्रभान व उनकी पत्नी मुकेश देवी निवासी बुपनियां, जिला झज्जर के रूप में हुई है। रामसिंह हलवाई का काम करता था और वह पत्नी मुकेश देवी के साथ घरेलू सामान खरीदने के लिए बाइक पर सवार होकर वीरवार को बहादुरगढ़ आए थे।
दिवाली के सामान की खरीदारी करने के बाद दोनों वापस जा रहे थे। झज्जर रोड पर बाईपास फ्लाईओवर पार करने के बाद एक तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे दोनों सड़क किनारे जा गिरे और हाईवा के नीचे आ गए और टायरों से कुचले गए। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। राम सिंह व मुकेश देवी तीन बेटियों के माता-पिता थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं।