Bhopal News:पटवारी भर्ती परीक्षा गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन,कई कार्यकर्ता हुए घायल

 

भोपाल (Madhya Pradesh)  पटवारी भर्ती परीक्षा( patwari recruitment exam ) में धांधली को लेकर समूचे प्रदेश में माहौल गरम है। छात्र संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस का छात्रों का समर्थन मिल रहा है। भोपाल, इंदौर सहित प्रदेश के कई जिलों में पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ियों को लेकर प्रदर्शन हुए।

निरंतर विरोध के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित हुए युवाओं की भर्तियां रोकने का आदेश देना पड़ा। अब नवंबर माह में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते कांग्रेस इसे बड़ा मुद्दा बनाकर भुनाने का मन बन चुकी है।

इसे लेकर कांग्रेस की जिला इकाई ने शनिवार को मुख्‍यमंत्री आवास के घेराव का ऐलान किया।व्यापम द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा में घोटाले के विरोध में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष मोनू सक्सेना सहित कई कार्यकर्ता हुए घायल।
 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाए गए थे. प्रदर्शनकारियों ने घोटाले को लेकर राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपना था. कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने दावा किया कि पुलिस लाठीचार्ज में लगभग पचास पार्टी कार्यकर्ता घायल हो गए, हालांकि, पुलिस ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान जबरन बैरिकेड पर चढ़ने की कोशिश के दौरान कार्यकर्ताओं को चोटें आईं.

कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि पुलिस लाठीचार्ज में लगभग पचास कार्यकर्ता घायल हो गए, पुलिस ने सरकार के इशारे पर कार्रवाई की. बीजेपी सरकार हाल ही में पार्टी में शामिल हुए बसपा नेता उपकार कर रही है.

हम भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. एडिशनल डीसीपी राजेश भदोरिया का कहना है कि पुलिस ने लाठीचार्ज नहीं किया है. बैरिकेड्स पर चढ़ने की कोशिश में कांग्रेस कार्यकर्ता गिर गए और घायल हो गए
 

कमलनाथ ने किया ट्वीट
कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन का समर्थन करते ट्वीट किया। जिसमें कमलनाथ ने लिखा कि ‘भोपाल में एक जन आंदोलन के दौरान भोपाल के शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोनू सक्सेना और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ शिवराज सरकार ने जिस तरह बर्बरता का व्यवहार किया है, मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं। श्री सक्सेना का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं’

शिवराज सरकार पर साधा निशाना :-
कमलनाथ ने कहा कि ‘मैं शिवराज सिंह चौहान सरकार से बहुत साफ शब्दों में कहना चाहता हूं कि मध्य प्रदेश की जनता ने भाजपा सरकार उखाड़ने का मन बना लिया है। आपके इस अत्याचार से ना तो कांग्रेस के कार्यकर्ता डरने वाले हैं और ना मध्य प्रदेश की जनता। कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता दोगुने उत्साह से कुशासन को उखाड़ फेंकने की लड़ाई लड़ता रहेगा।’