बाराबंकी में सरिया लदी डीसीएम में घुसी बस के उड़े परखच्चे; तीन की मौत, कई की हालत गंभीर

 

Mhara Hariyana News, Barabanki 

Barabanki में मसौली थाना क्षेत्र में Barabanki बहराइच हाईवे पर बुधवार रात करीब साढ़े बीन बजे बिंदौरा गांव के पास पहले से Saria लाद कर खड़ी डीसीएम में पीछे से आई बस घुस गई। हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए।

चीखोपुकार के बीच तीन लोगों के शव किसी तरह से निकाले गए। आधा दर्जन से अधिक लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हे जिला hospital भेजा गया है। हाईवे पर यातयात देर रात तक ठप है।

मसौली थाना क्षेत्र में Barabanki बहराइच हाईवे पर बिंदौरा गांव के पास डीसीएम संख्या यूपी 78 जीटी 6003 पंचर होने के कारण शाम पांच बजे से सड़क किनारे खड़ी थी।

इस दौरान Barabanki की ओर से सवारी लेकर जा रही तेज रफ्तार बस संख्या यूपी 45-7025 पीछे से डीसीएम में घुस गई। डीसीएम में लदी Saria बाहर की ओर निकली थी। Saria चीरती हुई आधी बस में घुस गईं।

हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए। मसौली के थानाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है।