रानियां वाटर वक्र्स के लिए जमीन खरीद को सीएम मनोहर लाल ने दी मंजूरी
सिरसा। रानियां के लोगों के लिए पेयजल सुविधा की दृष्टिï से सोमवार का दिन खुशी देने वाला रहा। मुख्यमंत्री ने रानियां वाटर वक्र्स के लिए भू-मालिकों की मांग अनुरुप जमीन खरीद को मंजूरी दे दी। जमीन मालिकों ने अपनी जमीन खरीद के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया व धन्यवाद किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, बिजली मंत्री रणजीत सिंह सहित संबंधित अधिकारी भी कमेटी की बैठक में उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में वीडियो काफ्रेंस के माध्यम से हाई पावर लैंड पर्चेज कमेटी की बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त पार्थ गुप्ता व संबंधित अधिकारियों ने लघुसचिवालय स्थित सभागार से वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से जुड़े। इस अवसर पर संबंधित भूमि की मालिक भी उपस्थित रहे, जिनकी जमीन वाटर वक्र्स के लिए खरीद की गई। वाटर वक्र्स के लिए जमीन खरीद को मिली स्वीकृति : रानियां में बनने वाले वाटर वक्र्स के लिए करीब 35 एकड़ भूमि खरीद को सरकार की ओर से स्वीकृति दे दी गई।
यह स्वीकृति मुख्यमंत्री ने आयोजित हाई पावर लैंड पर्चेज कमेटी की अध्यक्षता के दौरान दी। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े भू-मालिकों ने मुख्यमंत्री को अपनी सहमति देते हुए 39 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से जमीन खरीद के लिए धन्यवाद किया व उनका आभार जताया। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने संबंधित भूमि मालिकों की मुख्यमंत्री से बातचीत करवाई और इसके बाद मुख्यमंत्री ने भू मालिकों की सहमति पर भूमि खरीद को स्वीकृति प्रदान कर दी।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि अधिकारी एक माह में रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि आगे कार्य तेजी से हो सके। इस संंबंध में उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने उपस्थित अधिकारियों को इस दिशा में तेजी से कार्य करने को कहा। भूमि खरीद स्वीकृति से अब तेजी होगा वाटर वक्र्स का कार्य : उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि रानियां के लोगों के लिए बहुत ही खुशी की बात है कि सरकार ने वाटर वक्र्स के लिए जमीन खरीद को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
अब वाटर वर्कस बनने की प्रक्रिया में तेजी आएगी, जिससे इसका जल्द निर्माण होगा और यहां के लोगों को पेयजल की सुविधा मिलेगी। उन्होंने जमीन मालिकों द्वारा जमीन खरीद सहमति के लिए सही सोच का निर्णय बताया और कहा कि कोई सार्वजनिक विकास कार्य हो उसमें सभी को सहयोग करना चाहिए, इससे केवल किसी एक व्यक्ति नहीं बल्कि आमजन का भला होता है।