दीपक बाबरिया ने युवा पदाधिकारियों से चुनावों को लेकर की चर्चा
 

 

सिरसा। भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा वर्तमान राजनैतिक परिदृश्यों को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की एक विशेष बैठक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया द्वारा दिल्ली में बुलाई गई, जिसमें प्रदेशभर से लगभग 20-22 युवा कांग्रेस पदाधिकारी शामिल हुए।

सिरसा जिला से युवा प्रदेश महासचिव वेदप्रकाश भाट भी बैठक में शामिल हुए। दीपक बाबरिया ने चुनिंदा कार्यकर्ताओं से अलग-अलग बात करते हुए विशेष रूप से चर्चा की और सभी युवा पदाधिकारियों से कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने के लिए पे्ररित किया।

बाबरिया ने कहा कि आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों को देखते हुए सभी युवा पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपनी कमर कस लें और अभी से चुनावों की तैयारी में जुट जाएं। बाबरिया ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी में विशेष सम्मान दिया जाएगा और उनके कार्यों को विस्तार देते हुए पार्टी में भी उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सांैपी जाएंगी।