Dunki Box Office Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर Dunky Movie ने कमाए इतने करोड़, Watch Now
Dunki Box Office Collection: हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में आपका स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम डंकी फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Dunki Box Office Collection) के बारे में जानेंगे. यह एक बहु प्रतीक्षित फिल्म है. लोग इसकी प्रतिक्षा बड़े लंबे समय से कर रहे थे. यह इस साल की सबसे ज्यादा हाइप वाली फिल्म है. इस फिल्म में हमें बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान दिख रहे हैं.
यह उनकी इस वर्ष की तीसरी फिल्म होने वाली है. इससे पहले भी वह दो फिल्में कर चुके हैं. उनकी दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है. दोनों फिल्मों ने ताबड़तोड़ कमाई कर सफलता के झंडा गाड़े हैं.
Dunki Box Office Collection Day 7
Dunki Box Office Collection Day 6
Dunki Box Office Collection Day 5
Dunki Box Office Collection Day 4
Dunki Box Office Collection Day 3
Dunki Box Office Collection Day 2
Dunki Box Office Collection Day 1
Dunki Box Office Collection Table
अब उन्हें अपनी तीसरी फिल्म से भी वैसे ही उम्मीदें हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म में एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार दिख रहे हैं. शाहरुख के साथ ही हमें इस फिल्म में फीमेल लीड रोल में तापसी पन्नू दिख रही है. वहीं दूसरी तरफ हमें बोमन ईरानी और विकी कौशल जैसे कलाकार भी देखने को मिलेंगे. लोगों ने इस फिल्म की एडवांस टिकट भी बुक कर रखी है. इसकी एडवांस बुकिंग चार-पांच दिन पहले से ही चालू हो चुकी थी. लोगों ने भर भर के इस फिल्म की एडवांस बुकिंग की है.
Dunki Box Office Collection Day 7
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 7वे दिन ₹ 9.75 Cr की कमाई की है.
Dunki Box Office Collection Day 6
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 6वे दिन पर ₹ 10.25 Cr की कमाई है.
Dunki Box Office Collection Day 5
एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पांचवे दिन ₹ 22.50 Cr रूपये कमाए है.
Dunki Box Office Collection Day 4
एक रिपोर्ट के अनुसार चौथे दिन फिल्म ने ₹ 31.50 Cr कमाए है.
Dunki Box Office Collection Day 3
तीसरे दिन फिल्म ने रिपोर्ट्स के अनुसार बॉक्स ऑफिस पर ₹ 25.5 Cr कमाए है.
Dunki Box Office Collection Day 2
आज बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का दूसरा दिन है. एक रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म आज बॉक्स ऑफिस पर तक़रीबन ₹ 20.12 Cr कमा सकती है.
Dunki Box Office Collection Day 1
एक रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म पहले दिन तक़रीबन ₹ 29.2 Cr के आस पास कमाई की है.
Dunki Box Office Collection Table
Day India Net Collection (in Crores)
Day 1 [1st Thursday] ₹ 29.2 Cr
Day 2 [1st Friday] ₹ 20.12 Cr
Day 3 [1st Saturday] ₹ 25.5 Cr
Day 4 [1st Sunday] ₹ 31.50 Cr
Day 5 [1st Monday] ₹ 22.50 Cr
Day 6 [1st Tuesday] ₹ 10.25 Cr
Day 7 [1st Wednesday] ₹ 9.75 Cr
Total Collection ₹ 151.26 Cr
Dunki Box Office Collection Table
Dunki Director
Dunki Advance Booking India
Dunki Advance Booking India
डंकी फिल्म को बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. राजकुमार हिरानी एक अव्वल दर्जे के डायरेक्टर हैं. उनकी फिल्मों में हमें तरह-तरह के प्रयोग देखने को मिलते हैं. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रहती हैं. इन्होंने बॉलीवुड में एक से एक बेहतरीन फिल्में दी हैं. राजकुमार हिरानी प्रयोग वाली फिल्में बनाने में विश्वास रखते हैं. राजकुमार हिरानी के वजह से Dunki Box Office Collection पर प्रभाव पड़ सकता है.
Dunki Cast
Actor/Actress Character Name Notes
Shah Rukh Khan Hardayal “Hardy” Singh Dhillon Lead Role
Taapsee Pannu Manu Lead Role
Vicky Kaushal Sukhi Special Appearance
Boman Irani Gulati Supporting Role
Vikram Kochhar Buggu Lakhanpal Supporting Role
Anil Grover Balli Supporting Role
Jyoti Subhash Buggu’s Grandmother Supporting Rol
Dunki Cast
एडवांस बुकिंग में दिखा कमाल
View this post on Instagram
A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)
फिल्म रिलीज होने से कुछ दिन पूर्व ही इसकी एडवांस बुकिंग चालू कर दी गई थी. एडवांस बुकिंग में फिल्म डंकी ने काफी अच्छा रिस्पांस दिया है. इस फिल्म के अच्छे खासे टिकट बिके हैं. लोगों ने भर भर के इस फिल्म की एडवांस बुकिंग की है. शाहरुख के चार्म ने इस फिल्म को अगले स्तर पर पहुंचने की पूरी तैयारी कर ली है. एडवांस बुकिंग भी Dunki Box Office Collection में काफी मददगार साबित होगी.
Dunki Trailer
Dunki Overview
Position Name
Directed by Rajkumar Hirani
Written by Abhijat Joshi, Rajkumar Hirani, Kanika Dhillon
Produced by Gauri Khan, Rajkumar Hirani
Starring Shah Rukh Khan, Taapsee Pannu, Vicky Kaushal
Cinematography Muraleedharan C. K., Manush Nandan, Amit Roy, Kumar Pankaj
Edited by Rajkumar Hirani
Music by Songs: Pritam, Score: Aman Pant
TAGS: dunki box office collection day 8, dunki collection day 7 worldwide collection, salaar day 6 collection sacnilk, dunki box office collection total worldwide, dunki box office collection sacnilk day 8, dunki sacnilk day 8, dunki box office collection vs salaar worldwide, dunki collection hit or flop,