दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी, अब घर बैठे मिलेंगी ये 23 सुविधाएं
एमसीडी (MCD) की इस योजना का लाभ दिल्ली के 250 वार्ड के निवासी को मिलेगा. दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉ शैली ओबरॉय के मुताबिक इन सेवाओं के लिए हर वार्ड में एक मोबाइल सहायक की भी नियुक्ति की जाएगी, जिसे लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टफोन के साथ इंटरनेट की सुविधा मिलेगी. यह घर-घर जा कर लोगों को उसी समय 23 सेवाओं की सुविधा देंगे.
एमसीडी ने कहा है कि दिल्ली नगर निगम जल्द ही एक मोबाइल ऐप भी भी लॉन्च करेगी. एमसीडी अधिकारियों की मानें तो आने वाले दिनों में इस तरह की कई सुविधाओं को लोगों को घर बैठे ही दी जाएगी.
दिल्ली के 250 वार्ड के लोगों को अब जन्म प्रमाण पत्र, नए स्वास्थ्य व्यापार लाइसेंस, नए फैक्टरी लाइसेंस के आवेदन और नवीनीकरण, संपत्ति कर रिटर्न भरना, नए पशु चिकित्सा लाइसेंस लेना और पुराने का नवीनीकरण और पालतु कुत्तों का पंजकीरण कराना आसान हो जाएगा.
दिल्ली में घर बैठे 23 सुविधाओं का मिलेगा लाभ-
हालांकि, एमसीडी ने कहा है कि चार साल के भीतर बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र में उनका नाम जोड़ने के लिए एमसीडी की वेबसाइट पर आम आदमी अभी भी अनुमोदन कर सकता है. यह सुविधा बच्चे के माता पिता या अभिभावक दोनों कर सकते हैं.
एमसीडी के वेबसाइट पर अनुमोदन करने के कुछ ही दिनों के बाद ही आपके बच्चे का नाम सहित जन्म प्रमाण पत्र आप डाउनलोड कर सकते हैं. अपडेटेड जन्म प्रमाण पत्र में किसी अधिकारी की मोहर या सिग्नेचर की जरूरत नहीं पड़ेगी.
एमसीडी के इस फैसले के बाद अब माता-पिता और अभिभावक बच्चे के जन्म के चार साल बाद तक उसका नाम जन्म प्रमाण पत्र में ऑनलाइन जोड़ सकते हैं. एमसीडी को अभिभावकों और बच्चे के माता-पिताओं से इस बारे में लगातार शिकायत मिल रही थी.
बच्चों के स्कूल में दाखिले के लिए जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत होती है, लेकिन अधिकारियों की ओर से इसे मंजूरी देने में काफी समय लग रहा था. एमसीडी ने कहा है कि नागरिकों की सुविधा और व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इस नई व्यवस्था के अनुसार अब दिल्ली के लोगों को दफ्तरों के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे.