Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए आई एक बड़ी  खुशखबरी! आबू रोड और उदयपुर सिटी के लिए विशेष रेलगाड़ी शुरू

 

Mhara Hariyana News, New Delhi: रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस एवं बान्द्रा टर्मिनस-आबूरोड-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। Indian Railways

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-

1. गाडी संख्या 09033/09034, बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल (01 ट्रिप) रेलसेवा

गाडी संख्या 09033, बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.12.23, शनिवार को बान्द्रा टर्मिनस से 11.00 बजे रवाना होकर रविवार को 05.00 बजे उदयपुर सिटी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09034, उदयपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 31.12.23, रविवार को उदयपुर सिटी से 11.00 बजे रवाना होकर सोमवार को 04.55 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, नीमच, चित्तौडगढ, मावली व राणाप्रतापनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

2. गाडी संख्या 09035/09036, बान्द्रा टर्मिनस-आबूरोड-बान्द्रा टर्मिनस (01 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा

गाडी संख्या 09035, बान्द्रा टर्मिनस-आबूरोड स्पेशल रेलसेवा दिनांक 29.12.23, शुक्रवार को बान्द्रा टर्मिनस से 21.45 बजे रवाना होकर शनिवार को 09.30 बजे आबूरोड पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09036, आबूरोड-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30.12.23, शनिवार को आबूरोड से 15.50 बजे रवाना होकर रविवार को 06.00 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाना व पालनपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

हावड़ा-बाडमेर-हावड़ा रेलसेवा का सासाराम स्टेशन पर ठहराव | Indian Railways

रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु हावड़ा-बाडमेर-हावड़ा रेलसेवा का सासाराम स्टेशन पर अगले आदेशों तक ठहराव दिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 12323, हावड़ा-बाडमेर एक्सप्रेस जो दिनांक 29.12.23 से हावड़ा से प्रस्थान करेगी वह सासाराम स्टेशन पर 03.07 बजे आगमन एवं 03.09 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12324, बाडमेर-हावड़ा एक्सप्रेस जो दिनांक 27.12.23 से बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह सासाराम स्टेशन पर 20.32 बजे आगमन एवं 20.34 बजे प्रस्थान करेगी।