अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगलअंबिया का हत्यारा शूटर गिरफ्तार, अब फरीदाबाद में हत्या करने का आया था

 

Mhara Hariyana News, New Delhi : दिल्ली पुलिस की Special Cell की काउंटर इंटेलीजेंस (आईसी) ने पंजाब के Most wanted अपराधी Shooter Harry Rajpura को गिरफ्तार किया है। उसने पंजाब के इंटरनेशनल सर्किल स्टाइल कबड्डी खिलाड़ी Sandeep Nangal की सैंकड़ों लोगों के बीच दिनदहाड़े 20 से ज्यादा गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। हैरी ने कनाडा में बैठे गैंगस्टर सरोवर ढिल्लो के कहने पर पिछले वर्ष घटना को अंजाम दिया। ये अब दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक युवक की हत्या करने आया था।

Special Cell के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, एसीपी राहुल विक्रम की देखरेख में इंस्पेक्टर निशांत दहिया और एसआई मंजीत की टीम दिल्ली व पड़ोसी राज्यों के गैंगस्टर पर नजर बनाए हुई थी। कई महीने की जांच के बाद सूचना मिली थी कि पंजाब का Most wanted अपराधी Harry Rajpura एक युवक की हत्या करने फरीदाबाद आएगा। 
टीम ने फरीदाबाद में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके कब्जे से चार से पांच लाख रुपये की कीमत की स्टार पिस्टल व 10 कारतूस बरामद किए गए हैं। ये गैंगस्टर कौशल का साथी है। 
दिल्ली पुलिस की पूछताछ पूरी होने पर पंजाब पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर ला सकती है। हैरी ने खुलासा किया है कि उसे कुछ दिन पहले सनोवर ने बोला था कि उसे हरियाणा में बड़ा काम करना है। 

Special Cell के पुलिस अधिकारियों के अनुसार पंजाब का रहने वाला Shooter हैरी फरीदाबाद में एक युवक की हत्या करने आया था। वह हत्या कर पाता उससे पहले ही Special Cell इंस्पेक्टर निशांत दहिया की टीम ने उसे दबोच लिया। हैरी ने पूछताछ में बताया है कि वह फरीदपुर, फरीदाबाद हरियाणा निवासी नीरज पंडित के कहने पर फरीदाबाद ही में ही किसी युवक की हत्या करने आया था।

कबड्डी मैच के दौरान सैंकड़ों लोगों के सामने कर दी थी हत्या
कबड्डी खिलाड़ी Sandeep Nangal गत वर्ष 14 मार्च को नकोदर के गांव मल्लियां में 5 हमलावरों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। वारदात शाम छह बजे की थी। उस समय संदीप गांव में चल रहे टूर्नामेंट में पहुंचे थे। स्टेडियम में सरेआम मैच के बीच हुई अंधाधुंध फायरिंग के कारण अफरा-तफरी मच गई। हमलावरों ने उन पर 20 से ज्यादा गोलियां चलाई थींं। कबड्डी खिलाड़ी को सिर से लेकर पैर तक गोलियां लगी थीं।

कनाडा में बैठे सनोवर के कहने पर हुई थी हत्या
कनाडा में बैठे सनोवर के कहने पर संदीप की हत्या की गई थी। गैंगस्टर फतेह ने सनोवर ढिल्लों के कहने पर अमित डागर, कौशल चौधरी, जगजीत सिंह, लक्की पटियाल और सुक्खा दुनेके के साथ मिलकर Shooterों का इंतजाम किया। दुनेके के कहने पर सिमरनजीत उर्फ जुझार ने अमृतसर के प्रीतम एनक्लेव में रिश्तेदार स्वर्ण सिंह के घर Shooterों को ठिकाना मुहैया कराया।

आरोपी रेडियो शो का निर्माता निर्देशक है 
अमृतसर का रहने वाला सनोवर कुछ सालों से कनाडा में रहता है। वह कनाडाई टीवी और रेडियो शो का निर्माता-निर्देशक है। सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके उर्फ सुख सिंह, मोगा के गांव दुनेके का रहने वाला है। वह भी कई सालों से कनाडा में है। 

इसलिए करवाई संदीप की हत्या
सनोवर ने नेशनल कबड्डी फेडरेशन ऑफ ओंटारियो का गठन किया था। उसने पंजाब व आसपास के कबड्डी खिलाडिय़ों को फेडरेशन में शामिल होने को कहा, लेकिन ज्यादातर बड़े खिलाड़ी मेजर लीग कबड्डी से जुड़े थे। मेजर लीग कबड्डी को संदीप चलाता था। सनोवर ने लीग के लिए संदीप को भी आमंत्रित किया, लेकिन संदीप ने मना कर दिया। 
सनोवर ने फेडरेशन में शामिल होने के लिए कुछ खिलाडिय़ों पर दबाव भी बनाया, लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ। इसके चलते ढिल्लों का फेडरेशन फेल हो गया। फेडरेशन फेल होना सनोवर को बर्दाश्त नहीं हुआ। उसने इसी रंजिश में जगजीत गांधी और सुखविंदर सुक्खा के साथ मिलकर संदीप की हत्या की साजिश रची।