Tata Group:- iPhone तैयार करने वाली पहली भारतीय कंपनी 

 

टाटा बनाएगी iPhone 15 

टाटा ग्रुप iPhone बनाने वाली भारत की पहली कंपनी बन सकती है. फिलहाल टाटा ग्रुप भारत में एप्पल की सप्लायर फैक्ट्री का अधिग्रहण करने की डील करने वाला है. ऐसा होने पर टाटा आईफोन असेंबल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन जाएगी.
टाटा समूह विस्ट्रॉन फैक्ट्री के अधिग्रहण की डील को मंजूरी मिल सकती है, जो कि कर्नाटक के साउथईस्ट में मौजूद है। इसका वैल्यूएशन करीब 600 मिलियन डॉलर का है। बता दें कि इस डील को लेकर करीब एक साल से बातचीत चल रही है।

इस फैक्ट्री को आईफोन 14 मॉडल की मैन्युफैक्चरिंग के लिए जाना जाता है। इस फैक्ट्री में करीब 10,000 से ज्यादा लोग काम करते हैं। रिपोर्ट की मानें, तो मार्च 2024 तक विस्ट्रॉन इस फैक्ट्री से करीब 1.8 बिलियन डॉलर के ऐपल फोन बनाएगी। टाटा इस फैक्ट्री में iPhone 15 का निर्माण करेगी।

फैक्ट्री वर्तमान में iPhone 14 को असेंबल करती है और Wistron Corporation ने अगले साल तक कार्यबल को तीन गुना करने के अलावा, वित्त वर्ष 2024 के अंत तक 1.8 बिलियन डॉलर के iPhone की शिपिंग करने की प्रतिबद्धता जताई है |

 ताइवान की कंपनी विस्ट्रॉन ठेके पर इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाती है. कंपनी ने अगले साल तक अपने वर्कफोर्स को तीन गुना करने का लक्ष्य रखा है. 

एपल आईफोन बनाने के मामले चीन सबसे बड़ा हब है. हालांकि, पिछले काफी समय से चीन के बजाय इंडिया में आईफोन बनाने पर फोकस हो रहा है. विस्ट्रॉन के अलावा फॉक्सकॉन भी इंडिया में आईफोन का निर्माण करती है.

भारत में विस्ट्रॉन के विनिर्माण कार्यों के अंत का भी प्रतीक होगा. Apple अपने उत्पादन में विविधता लाने का प्रयास कर रहा है, इसे चीन से बाहर ले जाने की उम्मीद है जहां तीव्र कोविड -19 लॉकडाउन ने कंपनी के उत्पादन को प्रभावित किया है. निर्माता भारत और वियतनाम को उत्पादन क्षेत्र वाले देशों के रूप में तलाश रहे हैं.