IPL: ये कप्तान बना इतिहास का सबसे महंगा प्लेयर
Dec 19, 2023, 15:17 IST
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन में इतिहास की सबसे बड़ी बोली देखने को मिली है. ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा है, इसी के साथ वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. पैट कमिंस का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, उनके लिए सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में जबरदस्त जंग हुई थी.
स्टार ऑलराउंडर पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के कप्तान हैं और हाल ही में उनकी अगुवाई में टीम ने वनडे वर्ल्ड कप जीता था. ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को ही हराया था और अब हर किसी को चौंकाते हुए पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं.