IPO: देश की सबसे अमीर महिला की कंपनी देगी आपको कमाई का मौका, लेकर आ रही 6000 करोड़ का IPO

 

देश की सबसे अमीर महिला आपको जबरदस्त कमाई का मौका देने वाली हैं. उनकी कंपनी 6,000 करोड़ रुपए की वैल्यू का आईपीओ लेकर आने वाली है. इसमें आपको शेयर लिस्टिंग के दिन अच्छा मुनाफा देखने को मिल सकता है.
देश की सबसे अमीर महिला की कंपनी देगी आपको कमाई का मौका, लेकर आ रही 6000 करोड़ का IPO
आने वाला है IPO

देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल की कंपनी जेएसडब्ल्यू सीमेंट का आईपीओ बहुत जल्द लॉन्च होने वाला है. इस आईपीओ का साइज करीब 6,000 करोड़ रुपए होगा. शेयर मार्केट में इसे लेकर बज बनना शुरू हो गया है. ऐसे में जब ये शेयर लिस्ट होगा, तो आपको जबरदस्त कमाई का मौका मिलेगा.


ब्लूमबर्ग के बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक जिंदल ग्रुप की प्रमुख सावित्री जिंदल देश की सबसे अमीर महिला हैं. उनकी नेटवर्थ 25 बिलियन डॉलर है. जेएसडब्ल्यू सीमेंट की जिम्मेदारी पार्थ जिंदल संभालते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेएसडब्ल्यू सीमेंट का आईपीओ सीमेंट सेक्टर का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. सज्जन जिंदल के जेएसडब्ल्यू ग्रुप का एक दशक से भी ज्यादा समय में आने वाला पहला आईपीओ होगा.

आईपीओ की जिम्मेदारी इनकी
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने अपने सीमेंट कारोबार का आईपीओ लाने की जिम्मेदारी जेएम फाइनेंशियल, कोटक महिंद्रा कैपिटल, डैम कैपिटल, जेफरील, सिटी, गोल्डमैन शैक्स और एसबीआई कैपिटल को दी है. ये कंपनियां आईपीओ के लिए एडवाइजर की भूमिका अदा करेंगी. जेएसडब्ल्यू ग्रुप इससे पहले ‘जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर’ का आईपीओ लाया था, जो बीते 13 साल में पहली बार कंपनी को कोई आईपीओ था.

जेएसडब्ल्यू सीमेंट के लिस्टिंग की खबर आते ही इसकी सब्सिडियरी कंपनी शिवा सीमेंट के शेयर्स ने छलांग मारी है. कंपनी का शेयर गुरुवार को बीएसई पर 18.5 प्रतिशत तक चढ़ गया. जबकि एनएसई पर कंपनी के शेयर ने 16 प्रतिशत तक उछाल देखा.

टूटा निरमा ग्रुप का रिकॉर्ड
जेएसडब्ल्यू सीमेंट का आईपीओ सीमेंट सेक्टर में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. इससे पहले निरमा ग्रुप के नुवोको विस्टास ने अगस्त 2021 में 5,000 करोड़ रुपए का आईपीओ लाया था.