IAS अधिकारी से छेड़छाड़ में IRS अफसर गिरफ्तार, एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

 

Mhara Hariyana News, New Delhi
भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की महिला अधिकारी से छेड़छाड़ व धमकाने के आरोप में Police ने भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी सोहेल मलिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला अधिकारी के दफ्तर पहुंचकर उन्हें धमकाने लगा था। संसद मार्ग थाना Police ने  मामला दर्ज कर आरोपी सोहेल को बृहस्पतिवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया था।

Police के मुताबिक, सोहेल को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। Police उपायुक्त प्रणव तायल ने मामले पर चुप्पी साधी हुई है। वहीं, एक आला अधिकारी ने बताया कि पीड़ित महिला अधिकारी कोरोना के दौरान आरोपी के संपर्क में आई थी। लेकिन, अब उससे बातचीत बंद करना चाहती थी।

आरोपी बृहस्पतिवार को उनके दफ्तर पहुंचा और धमकाया। जब उन्होंने Police में रिपोर्ट की, तो आरोपी ने रात को महिला अधिकारी के घर परफ्यूम भेजकर केस को वापस लेने के लिए धमकाया। दोबारा शिकायत करने पर Police ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके दफ्तर से लैपटॉप व अन्य सामान भी जब्त किया गया है। आरोपी अधिकारी दिल्ली में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर तैनात है।