Kanwar Yatra 2023: दिल्ली-मेरठ हाईवे कांवड़ियों के लिए रहा बेहद खास , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल .
Kanwar Yatra 2023:सावन मास की कांवड़ यात्रा भोले के भक्तों के लिए उत्साह का समय होता है। इस दौरान कांवड़ यात्रा के कई रंग नजर आ रहे हैं। जिसमें तरह तरह की कांवड़ लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करती है।
दिल्ली-मेरठ हाईवे पर शुक्रवार का दिन कांवड़ियों के लिए बेहद खास रहा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कांवड़ियों पर फूल बरसाए. मुख्यमंत्री के हाथों फूलों की बारिश होता देख शिवभक्तों की कांवड़ यात्रा यादगार बन गई.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर से सीधे दिल्ली-मेरठ हाईवे पहुंचे. गाजे बाजे के साथ कांवड़ यात्रा निकली हुई थी. माहौल हर-हर महादेव के नारों से गुंजयमान था. मुख्यमंत्री योगी के लिए विशेष रूप से मंच सजाए गए थे. हजारों कांवड़ियों पर मुख्यमंत्री योगी ने दोनों हाथों से फूल बरसाए.
कावड़ यात्रा को उत्तर भारत में बहुत पवित्र माना जाता है. इन 10 दिनों तक कावड़ियों का हरिद्वार से गंगा जल लाने का सिलसिला लगा रहता है. कावड़िए पैदल ही इस यात्रा को करते हैं.
कंधे पर कावड़ उठाए और जय भोलेनाथ के जयकारों के साथ कावड़िए अपनी यात्रा पूरी करते हैं. यात्रा के दौरान पैरों में छाले और थकान होना लाजमी, लेकिन सीएम के इस तरह से स्वागत करने से कावड़ियों की सारी थकान उतर गई और वो खुशी से झूमने लगे.
मुख्यमंत्री योगी ने कांवड़ियों पर की पुष्प वर्षा:-
मुख्यमंत्री को पाकर कांवड़ियों का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया. बैंड-बाजे और डीजे की धुन पर थिरकते हुए उन्होंने भी मुख्यमंत्री योगी का अभिनंदन किया. शिवभक्तों की ओर से योगी-योगी, हर हर महादेव और जय भोले का उद्घोष सुनाई दिया.
मुख्यमंत्री योगी के साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी मौजूद रहे. इससे पहले शुक्रवार दोपहर मेरठ में शिवभक्तों पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश की गई थी.
वरिष्ठ अफसरों ने हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान:-
आसमान से प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अफसरों ने कांवड़ियों पर फूल बरसाए. मेरठ से बरनावा तक कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा होती रही. गौरतलब है कि योगी सरकार आने के बाद हर साल कांवड़ यात्रा में फूल बरसाए जाते हैं.
कुछ दिन पहले वाराणसी में भी अफसरों ने कांवड़ियों पर फूलों की बारिश की थी. मेरठ पुलिस लाइन से कमिश्नर, डीएम समेत अन्य बड़े अधिकारियों ने उड़ान भरी. हेलिकॉप्टर से उड़कर पूरे जिले और जनपद की सीमाओं में कांवड़ यात्रा का हवाई सर्वेक्षण किया गया.
हवाई सर्वेक्षण पूरा होने के बाद कांवड़ियों पर फूल बरसाए गए. डीएम और एसएसपी ने मेरठ जिले में कांवड़ियों का स्वागत हेलिकॉप्टर से फूल बरसा कर किया. पुलिस लाइन, बेगमपुल, सिवाया टोल, मटौर, सकौती, दादरी, खतौली, सलावा, नानू पुल, पूठखास पुल, जानी पुल, निवाड़ी, मोहिद्दीनपुर, परतापुर इंटरचेज, सुभारती, कंकरखेड़ा फ्लाईओवर होते हुए औघड़नाथ मंदिर पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए. इसके बाद बागपत में पुलिस लाइन से रेलवे क्रॉसिंग, बरनावा पुलिस चौकी, गल्हैता गांव ओर पुरामहादेव मंदिर में फूलों की बारिश हुई.