Loan List: सरकार देगी 10 जिलों के किसानों को 675 करोड़ रुपये की सौगात, अभी करें आवेदन
Mhara Hariyana News, New Delhi: किसान साथियों प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PARDHAN MANTRI FASAL BIMA YOJNA) किसानों को प्राकृतिक आपदा से होने वाली फसल में नुकसान की भरपाई करने के लिए सरकार के द्वारा चलाई गई है।
पीएम फसल बीमा योजना (PM FASAL BIMA YOJNA) यह योजना देश के सभी किसानों के लिए है। केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजना है देश में खेती करने वाले सभी किसान साथी इस योजना के अंतर्गत अपनी फसल का बीमा कटवा सकते हैं और लाभ उठाएं।
वंचित किसानों को इस दिन मिल जाएगा फ़सल बीमा
महाराष्ट्र सरकार ने एक सूची में जारी किया है की प्राकृतिक आपदा से जिन किसानों की फसल खराब हुई है उनको 36000 रुपए प्रति हेक्टेयर वितरित किए जाएंगे।
675 करोड़ रुपए 10 जिलों को बांटेगी सरकार
महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में एक अधिसूचना जारी की है 10 जिलों के किसानों को सरकार फसल में हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
(PARDHAN MANTRI FASAL BIMA YOJNA) बीमित किसानों को 675 करोड रुपए वितरित करेगी।
36000 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से किसानों को पैसे वितरित होंगे।
यहां करें फ़सल बीमा चैक
महाराष्ट्र सरकार ने कपास और सोयाबीन फसल को सक्रिय किया गया है। 75 प्रतिशत सोयाबीन फसल और कपास फसल किया है। सरकार ने राज्य के 10 जिलों के किसानों को एक परिपत्र के जरिए यह रुपए बांटने की सूचना दी है।
Also Read - Income Tax Rules: टैक्स भरते समय न करें ये गलती, नहीं तो होगा नुकसान , देना पड़ सकता है जुर्माना