Mafia मुख्तार Ansari का करीबी जुगनू वालिया गिरफ्तार, हथियारों का करता था इंतजाम

 

Mhara Hariyana News, Lucknow
Mafia मुख्तार Ansari के रोपड़ जेल में रहने के दौरान उसका करीबी लखनऊ का Mafia जुगनू वालिया सारा इंतजाम करता था। STF के मुताबिक जुगनू वालिया के संपर्क में पंजाब के कई बड़े Mafia और हथियार तस्कर थे। मुख्तार गैंग के लिए सालों से जुगनू पंजाब से हथियारों का इंतजाम करता था। 

मुख्तार का सारा कारोबार संभालता था जुगनू

लखनऊ में भी मुख्तार का सारा कारोबार संभालता था। इसमें व्यापारियों और बिल्डरों से वसूली, ब्याज वसूलना और मुख्तार के केसों में पैरोकारी करना शामिल था। वालिया के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, वसूली आदि के 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2019 में मानकनगर के कपड़ा व्यापारी अनमप्रीत की हत्या का आरोप भी लगा था। 

पुलिस को रोमी की हत्या के मामले में तलाश थी​​​

STF और लखनऊ Police को आलमबाग में चिकचिक रेस्टोरेंट के मालिक जसविंदर सिंह उर्फ रोमी की हत्या के मामले में उसकी तलाश थी। आलमबाग और आसपास के इलाके की विवादित संपत्तियों में उसका दखल रहता था। लखनऊ Police ने हाल ही में उसके मकान को कुर्क भी किया था। 

वहीं STF को उसके पंजाब में छिपे होने की लगातार सूचना भी मिल रही थी। मुख्तार के मुश्किल समय में जुगनू पैसों का बंदोबस्त कर भेजता था। ट्रांसपोर्टनगर इलाके में उसकी एक बेशकीमती संपत्ति भी है। उसके पास ऑडी और जगुआर जैसी गाड़ियों का काफिला भी था।
यूपी सरकार ने रखा है एक लाख का इनाम

जुगनू मोहाली से गिरफ्तार

पंजाब Police की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने यूपी के कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार Ansari के करीबी साथी हरविंदर सिंह उर्फ जुगनू वालिया को मोहाली से गिरफ्तार किया है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि जुगनू वालिया का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है और वह हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली जैसे कई अपराधों में शामिल रहा है। 

उन्होंने बताया कि जुगनू यूपी Police को कई आपराधिक मामलों में वांछित है और उसकी गिरफ्तारी के लिए यूपी सरकार की तरफ से एक लाख रुपये का इनाम भी रखा गया है। उन्होंने बताया कि Police टीमों ने उसके कब्जे से एक .32 बोर का पिस्तौल, 6 कारतूस, लाखों रुपये की विदेशी करंसी, एक स्कोडा कार और दो वॉकी टॉकी सेट बरामद किए हैं।

डीजीपी यादव ने बताया कि पुख्ता जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए एजीटीएफ की टीमों ने एडीजीपी प्रमोद बाण के नेतृत्व में और एआईजी संदीप गोयल की मदद से विशेष ऑपरेशन चलाते हुए जुगनू वालिया को मोहाली से गिरफ्तार कर लिया। इस आपरेशन में Police टीमों का नेतृत्व डीएसपी राजन परमिंदर और डीएसपी रमनदीप सिंह कर रहे थे। 
 
एडीजीपी प्रमोद बाण ने कहा कि Police टीमों ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में कई खुलासे होने की उम्मीद है। जुगनू वालिया के खिलाफ मोहाली के Police स्टेशन स्टेट क्राइम में शस्त्र एक्ट की धारा 25 (7, 8) और आईपीसी की धारा 120-बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।