दोस्त के माथे पर पत्थर मारकर की थी हत्या, गिरफ्तार

पुरानी रंजिश को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया
 

सिरसा-- जिला की कालांवाली थाना पुलिस ने बीती  9 अगस्त 2023 को गांव  तख्तमल क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कालावाली थाना प्रभारी उप निरीक्षक रामफल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान वीरा सिंह उर्फ गोशा पुत्र साधू सिंह निवासी गांव गयाना ,जिला बठिंडा, पंजाब के रूप में हुई।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को डबवाली अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में मृतक गुरमीत उर्फ गुरदीप पुत्र हरि सिंह निवासी गयाना,पजांब के भाई हरदीप पुत्र हरी सिंह निवासी गयाना की शिकायत पर कालावाली थाना में हत्या का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक गुरमीत उर्फ गुरदीप तथा आरोपी वीरा सिंह उर्फ गोसा दोनों तख्तमल नहर पर नहाने के लिए आए थे, और इसी दौरान किसी पुरानी रंजिश को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया और वीरा सिंह ने गुरमीत उर्फ गुरदीप के माथे पर पत्थर से चोटें मार कर उसे धक्का देकर नहर में  फेंक दिया जिसकी बाद में मौत हो गई थी।