पीर के शुभ दीवान व भंडारे में पहुंचे मोहित शर्मा 

 

सिरसा। गौशाला मोहल्ला खाजाखेड़ा रोड़ पर बाबा हैदरशेख मीरा साहिब जी मलेरकोटला वाले बाबा लखदाता पीर के शुभ दीवान व भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव मोहित शर्मा विशेष रूप से पहुंचे। उन्होंने पीर बाबा के चरणों में सजदा किया और सबके मंगलमय जीवन की दुआएं मांगी। बाबा रणजीत सिंह के आशीर्वाद से आयोजित इस पावन कार्यक्रम में रात 7 बजे अटूट लंगर भंडारे का शुभारंभ किया गया और इसके बाद रात 9 बजे चिराग ए रोशन किया गया।

मोहित शर्मा व अन्य श्रद्धालुओं ने गद्दीनशीन शारदा नंदिनी देवी व माता नीलम शर्मा का आशीर्वाद लिया। बाबा जस्सा सिंह जी व समूह साध संगत ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया। कव्वालों ने पीर बाबा की शान में अनेक कव्वालियां प्रस्तुत कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान मोहित शर्मा ने कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों से जहां आपसी सौहार्द बढ़ता है, वहीं सुख-समृद्धि भी आती है।

उन्होंने कहा कि पीर बाबा की दरगाह पर जो भी भक्त श्रद्धा से आता है, बाबा उसकी हर मनोकामना पूर्ण करते हैं। इस मौके पर प्रधान महिपाल शर्मा, गुरूबख्श सिंह, प्रदीप शर्मा, विनोद शर्मा, अजय शर्मा सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।