नारायण सेवा संस्थान ने लगाया शिविर

 

सिरसा।   नारायण सेवा संस्थान की ओर से अग्रोहा विकास ट्रस्ट (अग्रोहा धाम) जिला सिरसा इकाई के सहयोग से जनता भवन में निशुल्क अंग वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 162 मरीजों को कृत्रिम हाथ-पैर लगाए गए। 

पोलियो पीड़ित 12 मरीजों का निशुल्क ओप्रेशन किया गया। इस शिविर में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा पहुंचे। उन्होंने कुल देवी महालक्ष्मी व महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर शिविर का शुभारंभ करवाया। इस शिविर का आयोजन सिरसा के भीम सिंगला परिवार की ओर से माता-पिता की याद में किया गया था।

 वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने  शिविर के आयोजन के लिए नारायण सेवा संस्थान, अग्रोहा विकास ट्रस्ट (अग्रोहा धाम) जिला सिरसा इकाई व भीम सिंगला परिवार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर के आयोजन से सिरसा जिला के दिव्यांगजनों को फायदा मिलता है। निशुल्क अंग दिव्यांगजनों को मिलते हैं साथ ही सही जांच भी हो पाती है। इस सेवाभाव के कार्य के लिए संस्था के प्रयास सराहनीय हैं। 

इस अवसर पर भीम सिंगला,  लाल चंद भाटी, निखिल तनेजा, गोपाल सर्राफ, अंजनी कनोड़िया, अनिल गनेरीवाला
नरेन्द्र बठला, रविन्द्र भुषण, अनिल सर्राफ, डा संजय लालगडिया, अजय जैन, नरेश बणी वाले, प्रेम सागर, अरविन्द बांसल, डा राजकुमार डुमडा, पवन साहुवाला, हरिप्रकाश शर्मा, विजय यादव, अश्वनी बांसल, जय सिंह कुसुम्बी, संजय अग्रवाल, दीपक, प्रदीप मितल, सुशील झुंथरा, बेद प्रकाश गोयल, नरशी बांसल, प्रदीप गुप्ता, विरेन्द्र मैहता, पवन गुप्ता, लाल बहादुर, प्रवीण, नरेश जिंदल, राजीव बांसल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।