दिल्ली से जयपुर जाने में अब लगेंगे महज 3 घंटे, इस दिन से शुरू होगी वंदे भारत एक्सप्रेस

Now it will take just 3 hours to go from Delhi to Jaipur, Vande Bharat Express will start from this day
 


दिल्ली से जयपुर का सफर अब जल्द ही और आसान होने वाला है. अब आपको दिल्ली से जयपुर जाने में 6 नहीं 3 घंटे लगेंगे. आपको बता दें, हाल ही में उत्तर पश्चिमी रेलवे ने दिल्ली से जयपुर के लिए सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को लॉन्च करने की संभावित डेट का ऐलान किया है. ये ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी. बुधवार को ट्रेन की मैंटेनैंस के लिए ट्रेन नहीं चलाई जाएगी.


इसके लिए चीफ कमर्शल मैनेजर ने प्रपोजल बनाकर रेलवे बोर्ड के पास इसे मंजूरी के लिए भेजा है. ऐसे में ट्रेन का शेड्यूल, किराया, स्टॉपेज से लेकर अन्य जानकारी आज हम आपको यहां देंगे. आपको बता दें, ट्रेन को इस रूट पर लॉन्च करने की संभावित डेट 20 मार्च यानि कल है.


850 रुपये होगा किराया
हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन में सफर करने के लिए आपको महज 850 रुपये किराया देना होगा. ये चेयर कार का संभावित किराया है. वहीं, अगर आपको ट्रेन की लग्जरी का फील लेना है तो आप एग्जीक्यूटिव क्लास का 1600 से 1700 रुपये का किराया देकर ट्रेन में सफर कर सकते हैं. हालांकि, ये संभावित किराया है अभी इस पर ऑफिशियल मुहर लगना बाकी है. वंदे भारत की कई ट्रेने उत्तर प्रदेश, मुंबई समेत कई रूटों पर 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही है. दिल्ली से जयपुर वंदे भारत ट्रेन शुरू होने से ट्रेवल टाइम 3 घंटे कम हो जाएगा.

ये हो सकता है शेड्यूल
जयपुर से सुबह 8 बजे रवाना होगी
10.50 बजे पर रेवाड़ी
12.5 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी
शाम को साढ़े 6 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेगी
7.45 बजे रेवाड़ी
रात को 10.35 बजे जयपुर पहुंचेगी
ट्रेन की खासियत
वंदे भारत ट्रेन हाई स्पीड ट्रेन है. जो CCTV, AC, चेयर कार, बायो-वाशरूम जैसे फीचर से लैस है. इसकी सभी सीटें 180 डिग्री तक घूम सकती हैं. अगर आपको भी लग्जरी का अहसास लेना है तो आप इस ट्रेन में सफर कर सकते हैं.