डेढ़ घंटे चला Operation, Luxmi की पसलियों व फेफड़े के बीच फंसी Goli को डॉक्टरों ने निकाला

 

Mhara Hariyana News, Lucknow
Jeeva हत्याकांड में Goli लगने से जख्मी मासूम Luxmi का ऑपेरशन शुक्रवार को केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में हुआ। डॉक्टरों ने फेफड़े व पसलियों के बीच फंसी Goli निकाल दी। अब बच्ची की हालत स्थिर है। उसे आईसीयू में रखा गया है। बृहस्पतिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्रॉमा पहुंचकर सिपाही व बच्ची की सेहत का हाल लिया था। 

 

वारदात में जख्मी सिपाही का Operation कर फंसी Goli निकाल दी गई थी। शुक्रवार को बच्ची की सेहत में सुधार के बाद ओटी में ले जाया गया। करीब डेढ़ घंटे चले Operation के बाद फंसी Goli को निकाल दिया गया। ट्रॉमा के सीएमएस डॉ. संदीप तिवारी का कहना है कि भर्ती के वक्त बच्ची की हालत गंभीर थी। 

उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जांच में पता चला था कि पसलियों व फेफड़े के बीच में Goli फंसी थी। इससे हवा बाहर निकल रही थी। ऐसे में नली डाल कर बच्ची को राहत दी गई थी। डॉक्टरों की टीम बच्ची की सेहत की निगरानी में लगी है।

जेल अस्पताल में कड़ी निगरानी में रखा गया विजय
लखनऊ। कोर्ट परिसर में कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ Jeeva को मौत के घाट उतारने वाले विजय यादव को बृहस्पतिवार देर रात पुलिस ने जिला जेल में दाखिल कर दिया। जेल प्रशासन ने हत्यारोपी की तलाशी लेने के बाद अन्य कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर उसे कड़ी सुरक्षा के बीच जेल अस्पताल में भर्ती कराया है।

 

अधिवक्ताओं की पिटाई से घायल हत्यारोपी को चिकित्सकों की सलाह पर जेल प्रशासन ने कड़ी निगरानी में अस्पताल में भर्ती करा दिया। साथ ही सामान्य सुरक्षा व्यवस्था में इजाफा करते हुए जेल प्रशासन ने उसकी निगरानी में तीन और जेल कर्मियों को लगाया है। 

इतना ही नहीं जेल प्रशासन ने जेल के राइटर और लंबरदार समेत अन्य स्टाफ का विजय के वार्ड की ओर जाने पर रोक लगा दी है। जेलर और डिप्टी जेलर के अलावा सुरक्षा में लगे जेलकर्मियों को ही उसके वार्ड में जाने की छूट दी गई है। वहीं, जेलर व डिप्टी जेलर सुबह-शाम हत्यारोपी विजय के स्वास्थ्य की रिपोर्ट बनाकर कारागार मुख्यालय के साथ ही आलाधिकारियों को भेज रहे हैं।
 

कोर्ट रूम में Jeeva की हत्या
आपको बता दें कि लखनऊ के एससीएसटी कोर्ट रूम में बुधवार दोपहर बाद मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी कुख्यात अपराधी संजीव महेश्वरी उर्फ Jeeva (50) की हत्या कर दी गई। वकील के लिबास में आए हमलावर ने कोर्ट रूम में ही रिवॉल्वर से ताबड़तोड़ छह राउंड फायरिंग की। 
 
 इस दौरान दो पुलिसकर्मियों, एक डेढ़ साल की बच्ची व उसकी मां को भी Goli लगी। Jeeva पर हमलावर ने पीछे से फायरिंग की। वारदात के बाद वकीलों ने दौड़कर हमलावर को दबोच लिया और पीटकर पुलिस को सौंप दिया। घायलों को ट्रामा में भर्ती कराया गया है। 
 
वारदात के बाद आक्रोशित वकीलों ने प्रदर्शन कर पथराव कर दिया। जिसमें एसीपी चौक का सिर फट गया। कई वाहन भी छतिग्रस्त हो गए। आलाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तब हालात पर काबू पा सके।