Russia में Personal Jet दुर्घटनाग्रस्त, 10 की मौत; यात्रियों की सूची में wagner प्रमुख Prigozhin भी!
Mhara Hariyana News, Masco
Russia के Masco के उत्तर में एक Personal Jet के दुर्घटनाग्रस्त होने से 10 लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त Viman में सवार यात्रियों की सूची में wagner प्रमुख येवगेनी Prigozhin का नाम भी शामिल है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि wagner प्रमुख की भी इस दुर्घटना में मौत हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि Masco से सेंट पीटर्सबर्ग जा रहे jet में सात यात्री और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे। jet Masco के उत्तर में टवेर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। social media पर पोस्ट किए गए कई वीडियो में jet को दुर्घटनाग्रस्त होते दिखाया गया है, लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है यह कहना अभी मुश्किल है।
Putin से कर दी बगावत
wagner ग्रुप क्रेमलिन-सहयोगी भाड़े का बल है और इसका प्रमुख येवगेनी Prigozhin है। येवगेनी Prigozhin ने जून में राष्ट्रपति व्लादिमीर Putin के खिलाफ बगावत कर दी थी और अपने सैनिकों के साथ Masco की तरफ चढ़ाई कर दी थी, हालांकि बेलाRussia के मध्यस्था करने के बाद वह पीछे हट गए थे। इससे पहले येवगेनी Prigozhin का निजी सैन्य बल wagner यूक्रेन के खिलाफ Russia की नियमित सेना के साथ लड़ चुका है।
Prigozhin का जन्म 1961 में हुआ था
Prigozhin का जन्म 1 जून 1961 में लेलिनग्राद में हुआ था। इस शहर को अब सेंट पीटर्सबर्ग के नाम से जाना जाता है। Prigozhin के बचपन में ही उसके पिता की मौत हो गई थी और इसका पालन-पोषण इसकी मां ने किया।
मां के बारे में बार बता करते हुए Prigozhin बताया था कि उसकी मां एक अस्पताल में काम करती थीं। Prigozhin ने प्राथमिक शिक्षा के बाद खेल अकादमी ज्वाइन कर ली थी, वह खेल में काफी अच्छा था लेकिन स्कूल खत्म होने के बाद येवगेनी Prigozhin छोटे-मोटे अपराधियों की भीड़ में शामिल हो गया था।